दिवंगत अधिवक्ताओं के 13 बच्चों को दी गई छात्रवृत्ति
Lucknow News - सेंट्रल बार एसोसिएशन में अधिवक्ता कल्याणकारी एसोसिएशन द्वारा दिवंगत अधिवक्ताओं के 13 बच्चों को शिक्षा हेतु छात्रवृत्ति प्रदान की गई। कार्यक्रम में इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति अब्दुल मोइन और...

सेंट्रल बार एसोसिएन सभागार में अधिवक्ता कल्याणकारी एसोसिएशन की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में दिवंगत अधिवक्ताओं के 13 बच्चों को शिक्षा हेतु छात्रवृत्ति के चेक दिए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति अब्दुल मोइन तथा विशिष्ट अतिथि न्यायमूर्ति मंजीव शुक्ला थे। संस्था के संस्थापक एडवोकेट ज्ञान सिंह ने बताया कि संस्था विगत 28 वर्षों से स्वर्गीय अधिवक्ताओं के बच्चों की शिक्षा हेतु छात्रवृत्ति प्रदान कर रही है। संस्था के मीडिया प्रभारी शैलेंद्र कुमार चतुर्वेदी के अनुसार छात्रवृत्ति वितरण समारोह में तुशी सिंह, यश गोस्वामी, वेदिका शुक्ला, ईशानी यादव, दीक्षा चंद्रा, आस्था शुक्ला, वैशाली सिंह, अशित शुक्ला, दीपिका सिंह, अभिनव दर्शन, तनिष्का श्रीवास्तव, सानिया रिजवी एवं वर्तिका सिंह को न्यायमूर्ति द्वय ने चेक प्रदान किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
मीडिया प्रभारी शैलेंद्र कुमार चतुर्वेदी के अनुसार मौजूदा समय में संस्था के माध्यम से तीन छात्र बीटेक और एक छात्र मेडिकल (बीडीएस) की शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। इस अवसर पर संस्था ने वर्ष 1968 में अधिवक्ता के रूप में पंजीकृत श्रवण कुमार श्रीवास्तव को सम्मानित किया। कार्यक्रम में जनपद न्यायाधीश बबीता रानी व न्यायिक अधिकारियों के अलावा बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद थे। संस्था अध्यक्ष दीपक सेठ, संयोजक ओपी अग्रवाल, उपाध्यक्ष मनोज कुमार मिश्रा, मंत्री लोकेंद्र गुप्त, संगठन मंत्री अनिल कुमार मिश्रा, महामंत्री अमरजीत सिंह एवं सचिव अजय कुमार अज्जू मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।