वाद्य यंत्र खरीद में सहायक निदेशक सहित दो निलंबित, कई राडार पर
Lucknow News - लखनऊ, विशेष संवाददाता। संस्कृति विभाग में वाद्य यंत्रों की खरीद में घोटाला

लखनऊ, विशेष संवाददाता। संस्कृति विभाग में वाद्य यंत्रों की खरीद में घोटाला हुआ है। वाद्य यंत्रों की जिस किट की कीमत जांच में 11-12 हजार निकली, वो करीब 33 हजार रुपये में खरीदी गई। आनन-फानन में भुगतान कराने की भी तैयारी थी लेकिन जांच हुई तो कलई खुल गई। इस मामले में संस्कृति निदेशालय के सहायक निदेशक डा. राजेश अहिरवार तथा निदेशालय के वैयक्तिक सहायक कुलदीप सिंह को निलंबित कर दिया गया है। दोनों के खिलाफ अनुशासनिक कार्यवाही भी होगी। हालांकि अभी इस मामले में कार्यवाही की आंच कुछ और लोगों तक भी पहुंच सकती है।
पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने इस संबंध में बताया कि विशेष सचिव संस्कृति की अध्यक्षता में गठित पांच सदस्यीय समिति से वाद्य यंत्र खरीद में गड़बड़ी की जांच कराई गई थी। इसमें प्रथम दृष्टया डा. राजेश अहिरवार सहायक निदेशक एवं वैयक्तिक सहायक कुलदीप सिंह भ्रष्टाचार, वित्तीय अनियमितता एवं खरीद प्रक्रिया में अनियमितता बरतने के दोषी पाए गए।
उन्होंने बताया कि आपूर्ति की गई सामग्री का भौतिक सत्यापन भी नहीं कराया गया, जिससे गुणवत्ता भी मानक के अनुरूप सुनिश्चित नहीं की जा सकी। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार भ्रष्टाचार के मामले में जीरो टॉलरेंस की नीति पर चल रही है। उन्होंने बताया कि डा. राजेश अहिरवार व कुलदीप सिंह को निलंबित कर दिया गया है। निलंबन आदेश प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति मुकेश कुमार मेश्राम की ओर से जारी कर दिया गया। निलंबन अवधि में डा. अहिरवार संस्कृति निदेशालय से संबंद्ध रहेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।