राज्य सूचना आयुक्त ने साझा किया आयोग में लंबित मामलों का ब्योरा
Lucknow News - लखनऊ, विशेष संवाददाता। राज्य सूचना आयुक्त मोहम्मद नदीम ने शुक्रवार शाम को राज्य सूचना आयोग

लखनऊ, विशेष संवाददाता राज्य सूचना आयुक्त मोहम्मद नदीम ने शुक्रवार शाम को राज्य सूचना आयोग में कुछ लोगों द्वारा लंबित मामलों का ब्योरा सोशल मीडिया पर साझा किया। उन्होंने सवाल उठाया कि जब कुछ एक लोगों की ही अपील इतनी संख्या में होगी, तो सामान्य लोगों के लिए अपने मामलों की सुनवाई के लिए गुंजाइश कहां रह जाएगी?
मोहम्मद नदीम द्वारा जारी की गई सूची में दीपक शुक्ला का नाम तीसरे नंबर पर है। उनके लंबित मामलों की संख्या 144 दर्शाई गई है। दीपक पर ही बुधवार को मोहम्मद नदीम पर मामले की सुनवाई के दौरान हमला करने का आरोप है। मोहम्मद नदीम ने जो सूची जारी की है, उसके मुताबिक सबसे ज्यादा लंबित मामले नारदमुनि कुशवाहा के हैं, जिनके 223 मामले लंबित हैं। वीरेंद्र सिंह के 186, दीपक शुक्ला के 144, विनोद कुमार मिश्र के 121 और आनंद सिंह के 115 मामले लंबित हैं। उन्होंने 84 लोगों की सूची जारी की है, जिसमें सबसे कम संख्या 21 वादों की है। जटाशंकर दुबे, उमाशंकर, राम हरख, राम निषाद, कुलदीप कुमार और प्रवीण कुमार के 21-21 मामले लंबित हैं। नदीम ने कहा कि सूचना का अधिकार (आरटीआई) आम आदमी की ताकत है। हम न आम आदमी को कमजोर होने देंगे और न इस कानून को। इसके लिए मैं कोई भी जोखिम उठाने को तैयार हूं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।