Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsResidents Struggle with House Tax Assessment Issues in Sharda Nagar

चार साल से दौड़ रहे पर टैक्स ठीक करने को कोई तैयार नहीं

Lucknow News - शारदा नगर के रुचि खंड निवासी शिव दयाल सिंह और राजाजीपुरम निवासी मुंशी यादव चार साल से हाउस टैक्स असिस्मेंट की समस्याओं का सामना कर रहे हैं। शिव दयाल ने बताया कि उनका टैक्स 3000 रुपये से बढ़कर 8000...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 7 Feb 2025 10:20 PM
share Share
Follow Us on
चार साल से दौड़ रहे पर टैक्स ठीक करने को कोई तैयार नहीं

शारदा नगर के रुचि खंड निवासी शिव दयाल सिंह अपने हाउस टैक्स का असिस्टेमेंट ठीक कराने के लिए चार साल से दौड़ रहे हैं पर उनकी सुनवाई नहीं हो रही। राजाजीपुरम निवासी मुंशी यादव की दो टैक्स आईडी बना दी है, जिससे उन्हें अतिरिक्त टैक्स जमा करना पड़ रहा है। दोनों लोग जोन कार्यालयों के चक्कर लगा कर थक चुके हैं पर सुनवाई नहीं हो रही। शुक्रवार को नगर निगम मुख्यालय पर आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंच कर दोनों ने अपनी समस्या मेयर के सामने रखी। नगर निगम मुख्यालय स्थित त्रिलोकनाथ सभागार में मेयर की अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस में शिव दयाल सिंह ने बताया कि उनका मकान 62.6 वर्ग मीटर का है। वर्ष 2010 में टैक्स निर्धारण शुरू किया गया। टैक्स तीन हजार रुपये लगा दिया गया। 2019 में 64 हजार रुपये उन्होंने बकाया टैक्स के जमा किए। दोबारा हाउस टैक्स असिस्मेंट कर उसे आठ हजार रुपये कर दिया गया। इसे ठीक कराने के लिए तब से दौड़ रहे हैं, कोई सुनने को तैयार नहीं है। बताया कि उनके अगल -बगल स्थित मकान का टैक्स 500 से 1000 रुपये आता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें