Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsReligious Conversion Controversy Erupts in Gomti Nagar Extension Tensions Rise

भरवारा में धर्म परिवर्तन को लेकर बवाल,पीएसी तैनात

Lucknow News - रविवार को होने वाली प्रार्थना सभा में जुटे थे लोग घर में मौजूद लोगों से भरवारा में धर्म परिवर्तन को लेकर बवाल,पीएसी तैनात

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 9 Feb 2025 08:56 PM
share Share
Follow Us on
भरवारा में धर्म परिवर्तन को लेकर बवाल,पीएसी तैनात

गोमतीनगर विस्तार क्षेत्र के छोटा भरवारा स्थित एक घर में धर्म परिवर्तन कराने की सूचना पर बवाल मच गया। दर्जनों लोगों ने घर घेर लिया। धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाकर हंगामा करने लगे। आरोप लगाया कि मोहल्ले के लोगों को भी प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाया जा रहा है। धर्म परिवर्तन से इंकार पर मकान बेचने का दबाव बनाया जाता है। गोमतीनगर विस्तार थाने की पुलिस भी पहुंच गई। घर में मौजूद 50 लोगों को पुलिस थाने ले आई। सभी के नाम पते नोट कर छोड़ दिया। इनका कहना था कि वह प्रार्थना सभा में आए थे। प्रार्थना सभा आयोजित करने वाले धर्म विशेष के लोगों के बारे में भी पुलिस ने तहकीकात की। उन्हें चेतावनी दी गई है कि इलाके का माहौल बिगड़ा तो कार्रवाई की जाएगी। इलाके में तनाव की स्थिति को देखते हुए पीएसी तैनात कर दी गई है।

घर को धर्म स्थल, रविवार को होती है प्रार्थना सभा

छोटा भरवारा स्थित भरवारा स्टेट कॉलोनी निवासी रितेश मिश्र ने गोमतीनगर विस्तार थाने में तहरीर दी कि उनके घर के सामने वाले घर में धर्म स्थल बना है। हर रविवार को घर में प्रार्थना सभा होती है। जिसमें बड़ी संख्या में लोग जुटते हैं। आरोप लगाया कि इसमें धर्म परिवर्तन भी कराया जाता है। कई बार उन्हें चेताया गया पर वह मानने को तैयार नहीं हैं। रविवार को सुबह 10 बजे बड़ी संख्या में प्रार्थना सभा के लिए लोग आ गए। मोहल्ले वालों का आरोप है कि इस दौरान कुछ लोगों के धर्म परिवर्तन कराए जाने की तैयारी थी। मोहल्ले वालों ने विरोध जताया तो घर में मौजूद लोग बाहर निकलकर धमकाने लगे। शोर सुनकर आसपास के अन्य लोग भी जुट गए। हंगामे की सूचना पर एडीसीपी पूर्वी पंकज कुमार सिंह गोमतीनगर विस्तार और गोमतीनगर पुलिस टीम के साथ पहुंच गए। लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया। इंस्पेक्टर गोमतीनगर विस्तार सुधीर अवस्थी ने बताया कि आरोपों के आधार पर कुछ लोगों से पूछताछ की गई है।

धर्म परिवर्तन से इंकार पर घर बेचने का दबाव बनाते हैं

भरवारा स्टेट कॉलोनी निवासी योगेश मिश्रा, मोहित, भारत भूषन का कहना है कि छह वर्ष पहले यह मकान बना था। पहले कुछ लोग यहां आते थे। बीते छह माह से बड़ी संख्या में हर रविवार को घर में लोग जुटते हैं। लोगों का आरोप है कि घर में आने वाले लोग उन्हें भी धर्म परिवर्तन करने का प्रलोभन देते हैं। धर्म परिवर्तन करने पर नौकरी व लाखों रुपए मिलने का लालच देते हैं। धर्म परिवर्तन से इंकार पर मकान बेचकर कहीं और जाने का दबाव बनाते हैं।

दो गुने दाम में खरीद रहे हैं जमीन-मकान

मोहल्ले के लोगों का आरोप है कि घर में आने वाले लोग आसपास के मकान और खाली जमीनों को दो गुणे दाम में खरीद ले रहे हैं। मकान बनवाकर धर्म विशेष के लोगों को बसा रहे हैं। बैठक में शामिल होने वाले लोग कहते हैं कि धर्म परिवर्तन नहीं करना है तो घर बेच दो यहां अब विशेष धर्म के लोग ही रहेंगे।

वर्जन

सुबह 10 बजे छोटा भरवारा स्थित घर में हो रही प्रार्थना सभा में धर्म परिवर्तन कराए जाने की सूचना मिली थी। पुलिसकर्मियों ने मौके पर जाकर पड़ताल की। धर्म परिवर्तन कराने के साक्ष्य नहीं मिले हैं। थाने लाए गए लोगों को इस बात की चेतावनी दी गई है कि इलाके का माहौल बिगड़ा तो कार्रवाई की जाएगी। यहां जुटी भीड़ को समझाकर वापस कर दिया गया है। अभी स्थिति सामान्य है। एहतियातन पुलिस और पीएसी तैनात कर दी गई है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

शशांक सिंह, डीसीपी पूर्वी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें