Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsProperty Dealer Golu Yadav Arrested for Murder of Ankit Lodhi in Kakori Behata

हत्यारोपित प्रापर्टी डीलर की साइट पर चला बुलडोजर

Lucknow News - - गोली मार कर हुई थी हत्या, एक किसान नेता के भी घटना में शामिल

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 22 Feb 2025 10:14 PM
share Share
Follow Us on
हत्यारोपित प्रापर्टी डीलर की साइट पर चला बुलडोजर

काकोरी बेहटा में अंकित लोधी की गोली मार कर हत्या करने के आरोपी प्रापर्टी डीलर गोलू यादव ने आठ बीघा सरकारी जमीन पर कब्जा करके निर्माण करवा रहा था। एलडीए ने शनिवार को उसकी साइट पर बुलडोजर से निर्माण ढहा कर कब्जा मुक्त कराई। उधर, पुलिस ने आरोपित की तलाश में टीमें कानपुर और उन्नाव भेजी है। वहीं, चार टीमों ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है। इसके साथ ही किसान नेता की तलाश भी कर रही है। बुधवार रात प्रापर्टी डीलर अंकित लोधी मेड़ीलाल की बेटी के शादी समारोह में गया था। वापस आते वक्त बेहटा स्थित अबरार पान सेंटर पर गोलू यादव, सुमित कनौजिया, अखिलेश और टउवा यादव से विवाद हुआ। आरोपितों ने अंकित के बहनोई को तमाचा मारा। विरोध करने पर दो गोली मार कर अंकित की हत्या कर आरोपी भाग निकले। पुलिस की जांच में पता चला कि घटना के बाद आरोपितों गोलू यादव और उसके साथी कार लेकर उन्नाव की तरफ भागे हैं। इस आधार पर एक टीम को उन्नाव भेजा गया है। अन्य टीमें गोलू यादव के साथियों की तलाश कर रही है।

एलडीए ने ढहा दी प्लाटिंग साइट

मामूली विवाद में अंकित लोधी की हत्या किए जाने के बाद से ही आक्रोश है। परिवार आरोपितों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग कर रहा है। जिसे लेकर गुरुवार को प्रदर्शन भी हुआ था। वहीं, एलडीए ने भी हत्यारोपित प्रापर्टी डीलर गोलू यादव की सम्पत्ति की जांच शुरू की। पता चला कि करीब आठ बीघा सरकारी जमीन गोलू यादव ने कब्जा कर रखी है। शनिवार को एलडीए की टीम बुलडोजर लेकर बेहटा स्थित गोलू यादव की साइट पर बने निर्माण को ध्वस्त किया।

कानपुर के एक नेता की शरण में गए

हत्यारोपित गोलू यादव और उसके साथियों के संबंध कानपुर के एक नेता से हैं। यह बात पुलिस को पूछताछ में पता चली। अंदेशा है कि गोलू, सुमित, अखिलेश और टउवा उन्नाव के रास्ते कानपुर गए हैं। जहां नेता के संरक्षण में है। यह तथ्य सामने आने पर एक टीम कानपुर भेजी गई है।

किसान नेता की भूमिका भी संदिग्ध

गोलू यादव के साथ एक किसान नेता भी प्लाटिंग करता है। हत्या और आरोपितों को भगाने में किसान नेता की भूमिका भी संदिग्ध मिली है। ऐसे में पुलिस आरोपित को हिरासत में लेने की तैयारी में है। साथ ही कुछ संदिग्धों से भी पूछताछ की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें