Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsPolice Trace Sultanpur Car Market Owner in Crore Indian Overseas Bank Heist

बदमाशों ने जहां से खरीदी थी कार, बाजार मालिक से करेगी पुलिस पूछताछ

Lucknow News - बैंग में सेंधमारी - आईओबी के 42 लाकर काटकर करोड़ों के जेवर चोरी करने का

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 7 Jan 2025 10:47 PM
share Share
Follow Us on
बदमाशों ने जहां से खरीदी थी कार, बाजार मालिक से करेगी पुलिस पूछताछ

अयोध्या हाईवे पर मटियारी पुलिस चौकी के पास इंडियन ओवरसीज बैंक (आईओबी) के 42 लाकर काटकर करोड़ों के जेवर और नकदी चोरी करने के मामले में पुलिस ने सुलतानपुर के कार बाजार मालिक को ट्रेस कर लिया है। पुलिस अधिकारियों का दावा है कि बदमाशों के पास से बरामद बिना नंबर की दोनों कार सुलतानपुर की एक कार बाजार से खरीदी गई थी। पुलिस टीम कार बाजार संचालक से पूछताछ की तैयारी में है। किस आधार पर बदमाशों को कार बेची गई थी? दोनों कार का वास्तविक मालिक कौन है? समेत कई बिंदुओं पर पुलिस पूछताछ करेगी। अपर पुलिस उपायुक्त पूर्वी पंकज सिंह ने बताया कि बदमाशों के पास से बरामद कार का चेसिस नंबर भी खुर्चा हुआ है। इस लिए वास्तविक मालिक के बारे में जानकारी पुलिस को नहीं मिल पाई है। 36 लाकर उपभोक्ताओं की डिटेल आ गई है। उनके द्वारा दस्तावेज भी दिए गए हैं कि किसके कितने जेवर थे? यह ब्योरा ब्रांच मैनेजर ने दिया है। दस्तावेजों के आधार पर जेवरों का मिलान कराया जा रहा है। इसके साथ ही जल्द ही उपभोक्ताओं से जेवरों का मिलान कराया जाएगा।

10 जनवरी को बदमाशों से जेल में पुलिस करेगी पूछताछ

लखनऊ जेल में बंद चार बदमाशों की रिमांड अर्जी कोर्ट में दाखिल की थी। कोर्ट के आदेश पर 10 जनवरी को पुलिस टीम लखनऊ जेल में बंद चार बदमाशों से पूछताछ करेगी। इसके साथ ही पुलिस ने गाजीपुर जेल में बंद गिरोह के मास्टरमाइंड विपिन का बी वारंट लेकर पूछताछ करेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें