Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsPolice Personnel Suspended Amid Jewelry Theft Investigation at Indian Overseas Bank

दो दिन बीतने के बाद पुलिस कर्मी नहीं दर्ज कराने पहुंचे बयान

Lucknow News - - बैंक से चोरी करोड़ों की जेवरों में बरामदगी में गड़बड़ी का मामला लखनऊ,

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 1 Feb 2025 10:36 PM
share Share
Follow Us on
दो दिन बीतने के बाद पुलिस कर्मी नहीं दर्ज कराने पहुंचे बयान

अयोध्या रोड मटियारी चौकी के पास स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक (आईओबी) में चोरी करोड़ों के जेवरों की बरामदगी में गड़बड़ी के मामले में लाइन हाजिर हुए पुलिस कर्मियों ने दो दिन बाद भी जांच अधिकारी के समक्ष बयान नहीं दर्ज कराया। रविवार तीसरा और अंतिम दिन है। उधर, मामले की विवेचना कर रही गोमतीनगर पुलिस ने गाजीपुर में बदमाशों के पास से बरामद जेवरों की सिपुर्दगी लेने के लिए संपर्क किया है। जल्द ही वहां से जेवर लखनऊ लाकर मालखाने में रखे जाएंगे। क्योंकि अबतक बरामद हुए जेवरों और बैंक द्वारा पुलिस कौ सौंपी गई लाकर उपभोक्ताओं की सूची में काफी अंतर है। अपर पुलिस उपायुक्त पूर्वी पंकज सिंह ने बताया कि पुलिस कर्मियों ने अगर रविवार को बयान दर्ज नहीं कराया तो उन्हें दोबारा नोटिस जारी की जाएगी। लाइन हाजिर पुलिस कर्मियों में गाजीपुर जनपद में दबिश देने गए दरोगा सतीश कुमार, सिपाही मनोज सिंह, हितेश सिंह और अजय कुमार पर गड़बड़ी की मुख्य आशंका है। इनसे बयान के दौरान कई बिंदुओं पर पूछताछ की जाएगी, क्योंकि लखनऊ में जेवरों की बरामदगी और गाजीपुर जनपद में दबिश के बाद यह लोग छुट्टी पर चले गए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें