आरटीओ कार्यालय के बाबुओं का रिकॉर्ड खंगालने में जुटी पुलिस
Lucknow News - ट्रांसपोर्ट नगर आरटीओ कार्यालय की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 30 संदिग्धों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस आरटीओ कर्मचारियों का रिकॉर्ड खंगाल रही है और संदिग्धों की पहचान के लिए कॉल रिकॉर्ड की जांच...

ट्रांसपोर्ट नगर आरटीओ कार्यालय की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 30 संदिग्धों के खिलाफ एफआईआर के बाद अब पुलिस आरटीओ कार्यालय के बाबुओं का रिकार्ड खंगालने में जुट गई है। बुधवार को पुलिस ने आरटीओ से सभी बाबुओं का पदनाम, काम, काउंटर और मोबाइल नंबर की लिस्ट मांगी, जिससे बाबुओं की कॉल रिकॉर्ड से दलालों के चिह्नित किया जा सके। आरटीओ दफ्तर से मुहैया कराए गए सीसीटीवी फुटेज की फोटो के आधार पर संदिग्धों की पहचान मुश्किल हो रही है। डीएम विशाख जी ने सात मार्च को आरटीओ कार्यालय और बाहर बने दुर्गा कॉम्प्लेक्स में छापा मारा था। इस दौरान कॉम्प्लेक्स बंद कराने के साथ ही आरटीओ कार्यालय में पूछताछ भी की थी। वहीं आरटीओ कार्यालय में बार-बार आवागमन करने वाले 30 संदिग्धों की एक लिस्ट भी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तैयार की थी। इस मामले में आरटीओ की ओर से इन संदिग्धों के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी गई और अब इसकी जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। मामले में सरोजनीनगर थाना के सहायक उपनिरीक्षक अमित कुमार को विवेचना अधिकारी बनाया गया है। उन्होंने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है और आरटीओ से सभी कर्मचारियों का ब्योरा मांगा गया है। मोबाइल नंबर से सीडीआर खंगाली जाएगी, जिसके बाद बाबुओं के साथ ही उनके नंबर पर बार-बार बात करने वाले लोगों से पूछताछ की जाएगी। यदि बार-बार बात करने वालों की लोकेशन आरटीओ कार्यालय मिलती है, तो उनको संदिग्ध मानते हुए इस कार्रवाई को आगे बढ़ाया जाएगा।
--------------------
प्राइवेट कर्मचारियों की डिटेल भी ली गई
पुलिस विभाग ने आरटीओ से सात मार्च के बाद की भी फुटेज मांगी है। साथ ही प्राइवेट कर्मचारियों की डिटेल भी ली गई है, जिससे उनसे भी पूछताछ की जा सकें। इन फुटेज के आधार पर काउंटर पर बार-बार जाने वाले लोगों व संबंधित काउंटर के बाबुओं से भी पूछा जाएगा, जिससे कि उन संदिग्धों की पहचान आसानी से हो सके। अगर बाबुओं की गतिविधियां संदिग्ध मिलती हैं तो उनके खिलाफ भी एक्शन लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।