छात्रा को पीटने के आरोप में सिपाही पर मुकदमा
Lucknow News - लखनऊ में रिजर्व पुलिस लाइन के एक सिपाही पर एक छात्रा ने मारपीट करने का आरोप लगाया है। घटना 20 अप्रैल को हुई जब छात्रा ने कुछ युवकों को आम तोड़ने से रोका। सिपाही ने छात्रा और उसके पिता के साथ मारपीट...

लखनऊ, संवाददता। रिजर्व पुलिस लाइन में तैनात सिपाही के खिलाफ कृष्णानगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ। सिपाही पर एक छात्रा ने मारपीट करने का आरोप लगाया था। जिसका वीडियो भी शुक्रवार को वायरल हुआ था।
एलडीए कॉलोनी सेक्टर-सी निवासी स्नेहा वर्मा के मुताबिक 20 अप्रैल को वह सो रही थी। दोपहर तीन बजे कुछ युवक पत्थर फेंक कर आम तोड़ने लगे। वह लोग हल्ला भी कर रहे थे। नींद टूटने पर स्नेहा घर से बाहर निकला और युवकों को मना किया। बात मानने के बजाय एक युवक जगत पार्क की दीवार पर चढ़ने का प्रयास करते हुए गिर गया था। जिससे युवक का सिर फट गया था। इसके बाद ही युवक के सिपाही पिता अजीत सिंह आकर गाली गलौज करने लगे। सिपाही ने स्नेहा के साथ उसके पिता से भी मारपीट की। इंस्पेक्टर पीके सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।