Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsPM Modi Praises Cleanliness Workers and Police at Kumbh Mela

पीएम मोदी ने की स्वच्छता कर्मियों व पुलिस की प्रशंसा

Lucknow News - -कहाः महाकुम्भ में आने वाला हर शख्स कर रहा गुणगान -पीएम मोदी ने बागेश्वर

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 23 Feb 2025 07:52 PM
share Share
Follow Us on
पीएम मोदी ने की स्वच्छता कर्मियों व पुलिस की प्रशंसा

-कहाः महाकुम्भ में आने वाला हर शख्स कर रहा गुणगान -पीएम मोदी ने बागेश्वर धाम के मंच से महाकुम्भ में स्वच्छता को सुनिश्चित कर रहे स्वच्छता कर्मियों व स्वच्छाग्राहियों के प्रयासों को सराहा

-कहाः महाकुम्भ में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति के मुंह से हिंदुस्तान के कोने-कोने में सुनाई दे रही है स्वच्छता कर्मियों के अथक प्रयासों का गुणगान

-पीएम मोदी बोलेः 24 घंटे जिस सेवा भाव से एकता के महाकुम्भ में स्वच्छता के कार्य को संभाल रहे हैं उन सभी स्वच्छता के साथियों को नमन

-पीएम मोदी ने पुलिसकर्मियों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहाः पुलिस ने अपनी मेहनत, धैर्य व विनम्र स्वभाव से जीत लिया है देशवासियों का दिल

महाकुम्भनगर, हिटी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को स्वच्छता कर्मियों व पुलिस कर्मियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि महाकुम्भ में आने वाला हर एक शख्स गुणगान कर रहा है। मध्य प्रदेश के छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम में कैंसर अस्पताल के शिलान्यास समारोह के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि महाकुम्भ में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति के मुंह से हिंदुस्तान के कोने-कोने में स्वच्छता कर्मियों के अथक प्रयासों का गुणगान सुनाई दे रहा है।

उन्होंने कहा कि 24 घंटे जिस सेवा भाव से एकता के महाकुम्भ में स्वच्छता के कार्य को संभाल रहे हैं, वह सभी स्वच्छता के साथियों को मेरा नमन है। आगे उन्होंने पुलिस प्रशासन के कुशल प्रबंधन और पुलिस कर्मियों की मेहनत, धैर्य व विनम्र स्वभाव की तारीफ करते हुए कहा कि इन्होंने अपने स्वभाव से देशवासियों का दिल जीत लिया है।

बागेश्वर धाम के मंच से स्वच्छता कर्मियों व पुलिस के प्रयासों को सराहा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मध्य प्रदेश के छतरपुर में बागेश्वर धाम मेडिकल एंड साइंस रिसर्च इंस्टीट्यूट की आधारशिला कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रयागराज महाकुम्भ में की गई व्यवस्थाओं का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि जो भी महाकुम्भ में गया है उसने वहां एकता के दर्शन तो किए ही हैं लेकिन जिन-जिन से मेरा मिलना हुआ है उनके मुंह से दो बातें मुख्य तौर पर सुनने को मिली है। हिंदुस्तान के कोने-कोने में इनकी तारीफ सुनाई देती है। इनमें स्वच्छता कर्मी और पुलिस कर्मी प्रमुख हैं जिन्होंने अपनी मेहनत, धैर्य और विनम्र स्वभाव से सभी का दिल जीत लिया।

महाकुम्भ में दिखी सीएम योगी के विजन की ताकत

पीएम मोदी की प्रेरणा से ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विजन को मिशन मानकर महाकुम्भ में स्वच्छता कर्मियों द्वारा 24 घंटे महाकुम्भ मेला क्षेत्र को स्वच्छ बनाए रखने के लिए अथक प्रयास निरंतर जारी हैं। वहीं, पुलिस प्रशासन से कुशल जनप्रबंधन की भी देश-दुनिया में तारीफ हो रही है। मुख्यमंत्री योगी का विजन था कि प्रदेश की पुलिस मित्र पुलिस के तौर पर कार्य करें और उनके इस विजन को धरातल पर उतारते हुए महाकुम्भ में तैनात पुलिसकर्मी स्नानार्थियों और श्रद्धालुओं की शंकाओं व समस्याओं का निराकरण करते हुए विनम्र तरीके से जन प्रबंधन की प्रकिया को पूर्ण कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें