निशानेबाजी में खिलाड़ियों ने लिया बढ़चढ़ कर लिया हिस्सा
Lucknow News - सुशांत गोल्फ सिटी में ओपन शूटिंग चैंपियनिशप गुरुवार से शुरू हुई, जिसका उद्घाटन मेजर जनरल सीजे जयचंद्रन ने किया। इस चैंपियनशिप में एयर राइफल और पिस्टल के 90 से अधिक मुकाबले होंगे, जो 27 अप्रैल तक...

सुशांत गोल्फ सिटी स्थित ओपन शूटिंग चैंपियनिशप गुरुवार से शुरू हुई। इस चैंपियनशिप का उद्घाटन मेजर जनरल सीजे जयचंद्रन ने किया। शौर्य, टॉपशॉट और श्रीराम शूटिंग अकादमी के सहयोग से आयोजित की जा रही इस चैंपियनशिप में एयर राइफल और पिस्टल के 90 से अधिक मुकाबले खेले जाएंगे। उत्तर प्रदेश राज्य राइफल संघ (यूपीएसआरए) से सम्बद्ध ये चैंपियनशिप 27 अप्रैल तक चलेगी। पहले दिन विभिन्न श्रेणियों में खिलाड़ियों ने हाथ आजमाए। चैंपियनशिप में आईएसएसएफ, एनआर, पैरा शूटिंग, लिटिल चैंप्स (10 वर्ष से कम आयु वर्ग) श्रेणियों में आयोजित की जाएगी। चैंपियनशिप में एक लाख रुपये तक नगद पुरस्कार बांटे जाएंगे। अतिंम दिन चैंपियन ऑफ चैंपियन राउंड होगा। विजेताओं को ट्रॉफी, पदक और प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। सेंट जोसेफ इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंध निदेशक कर्नल पीके चौधरी ने कहा कि यह सिर्फ एक प्रतियोगिता नहीं बल्कि एकता, प्रतिभा और खेल के प्रति जुनून का उत्सव है।
------------------------------------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।