Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsNew Street Lights and High Mast Installation in Vibhuti Khand Gomti Nagar

विभूति खंड में आठ हाईमास्ट और 400 से अधिक स्ट्रीट लाइटें लगेंगी

Lucknow News - गोमती नगर के विभूति खंड में आठ हाईमास्ट और 400 से अधिक स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएंगी। यह कार्य फरवरी अंत तक शुरू होगा और होली से पहले पूरा होने की उम्मीद है। इससे अंधेरे क्षेत्रों को रोशन किया जाएगा और...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 21 Feb 2025 07:40 PM
share Share
Follow Us on
विभूति खंड में आठ हाईमास्ट और 400 से अधिक स्ट्रीट लाइटें लगेंगी

गोमती नगर के विभूति खंड में आठ हाईमास्ट और 400 से अधिक स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएंगी। यह उन क्षेत्रों में लगाई जाएंगी, जहां पर अभी तक नगर निगम की ओर से स्ट्रीट लाइटें नहीं लगाई गई हैं। नगर निगम के विद्युत अभियांत्रिक विभाग के चीफ मनोज प्रभात के अनुसार विभूति खंड को एलडीए ने नगर निगम को हैंडओवर कर दिया है। विभूति खंड के कई हिस्से हैं, जहां अभी स्ट्रीट लाइटें नहीं लगी हैं। इनमें होटल हयात के आगे का मार्ग, अंडर पास के पास, मंडी के बगल से निकली सड़क, पिकअप भवन के पीछे की तरफ वाली सड़क सहित कुछ अन्य क्षेत्र शामिल हैं। इस क्षेत्रों में स्ट्रीट लाइटें लगाने के लिए टेंडर भी जारी कर दिया गया है। फरवरी अंत तक यह कार्य शुरू हो जाएगा, जो कि होली से पहले पूरा हो जाएगा। बताया कि पूरे क्षेत्र में बिजली के 50 पोल और 400 से अधिक लाइटें लगाई जाएंगी। कुछ ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए गए हैं, जहां कि शाम होते ही काफी अंधेरा छा जाता है, वहां पर हाईमास्ट लाइट लगाई जाएगी। कुल आठ हाईमास्ट लाइटें लगाई जाएंगी। यह कार्य 1.20 करोड़ रुपये की लागत से कराए जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें