Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsNew Cloverleaf and Elevated Roads to Ease Traffic in Gomti Nagar

शहीद पथ से विभूतिखंड के लिए बनेगी क्लोवरलीफ

Lucknow News - बीकेटी में सीतापुर से आने वाले वाहन क्लोवरलीफ से सीधे आउटर रिंग रोड जा सकेंगे

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 26 April 2025 11:28 PM
share Share
Follow Us on
शहीद पथ से विभूतिखंड के लिए बनेगी क्लोवरलीफ

शहीद पथ से विभूतिखंड जाने के लिए रैम्प पर जाम से नहीं जूझना पड़ेगा। आने वाले समय में एक क्लोवरलीफ बनेगा जहां से आसानी से वाहन गोमती नगर रेलवे स्टेशन पहुंच सकेंगे। साथ ही स्टेशन से शहीद पथ पर पहुंच सकेंगे। इसके अलावा गोमती नगर में दो नई एलिवेटेड रोड बनाने का प्रस्ताव है। सांसद और जन प्रतिनिधियों के साथ जिलाधिकारी विशाख जी की विकास कार्यों की बैठक में शनिवार को इन प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। विकास भवन में हुई इस बैठक में सांसद राजनाथ सिंह की ओर से उनके प्रतिनिधि दिवाकर त्रिपाठी और जनसम्पर्क अधिकारी राघवेन्द्र शुक्ला मौजूद थे। विधायकों के अलावा पीडब्ल्यूडी के अधिकारी बैठक में शामिल हुए। इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि की ओर से नए बनने वाले क्लोवरलीफ पर चर्चा हुई। बीकेटी में सीतापुर रोड की ओर से आने वाले वाहनों को आउटर रिंग रोड पर जाने के लिए हाईवे कट से यू टर्न लेना पड़ता है। ट्रक, बस, और लम्बे वाहनों के यू टर्न लेने से दोनों ओर का रास्ता अवरुद्ध हो जाता है। इससे जाम की स्थिति बनी रहती है। अब क्लोवरलीफ बनाकर समस्या का समधान किया जाएगा। इसी तरह गोमती नगर में शहीद पथ से स्टेशन और स्टेशन से शहीद पथ जाने के लिए क्लोवरलीफ बनेगा। ऐसे में शहीद पथ से उतरने के बाद इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान होते हुए या अंडरपास से घूमकर स्टेशन जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इन दोनों स्थानों पर वाहनों का दबाव भी कम हो जाएगा।

खरगापुर क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज, पिपराघाट पर अंडरपास बनेगा

मिठाई वाला चौराहा से हैनीमैन चौराहे तक एलिवेटेड रोड बनाई जाएगी। साथ ही इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान से कठौता तक एलिवेटेड रोड बनेगी। इससे ट्रैफिक जाम की समस्या काफी हद तक दूर हो जाएगी। खरगापुर क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज और पिपराघाट पर अंडरपास बनाने को भी बैठक में मंजूरी मिली। इन मुद्दों पर लम्बे समय से स्थानीय लोग मांग कर रहे हैं। अब इन प्रस्तावों पर कार्ययोजना तैयार होगी जो विधानसभा क्षेत्र के आधार पर होगी। इसे 30 अप्रैल तक शासन में भेजा जाएगा। इसके बाद बजट का आवंटन होगा, फिर काम शुरू कर दिया जाएगा। बैठक में विधायक योगेश शुक्ला, ओपी श्रीवास्तव, जय देवी, एमएलसी मुकेश शर्मा, रामचन्द्र प्रधान और सीडीओ अजय जैन मौजूद रहे।

बस अड्डे होंगे शहर से बाहर, सिटी बस चलेंगी

परिवहन निगम की बसों की वजह से शहर में जाम की स्थिति बनी रहती है। बैठक में तय हुआ कि शहर के सभी बस अड्डे आउटर पर स्थानांतरित किए जाएंगे। कैसरबाग, आलमबाग, चारबाग, अवध समेत सभी बस अड्डे शहर से बाहर होंगे। रूट और डिपो के आधार पर आउटर क्षेत्र में बनने वाले इन नए बस अड्डों से शहर में आने के लिए सिटी बसें चलेंगी। एक प्रतिनिधि के अनुसार पुराने बस अड्डे शहरी क्षेत्र के वे ठिकाने होंगे जहां से यात्री को अपने गंतव्य वाले बस अड्डे तक पहुंचने के लिए सिटी बसें लगातार मिलती रहेंगी।

18 नए उपकेन्द्रों पर चर्चा, 1800 ट्रांसफार्मर लगेंगे

बैठक में शहर की आवश्यकता को देखते हुए 18 नए उपकेन्द्र बनाने पर चर्चा हुई। साथ ही शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में 1500 ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे। इनके अलावा छह नए एसटीपी और कठौता झील के पास एक और वॉटर वर्क्स बनाया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें