Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsNew Bus Routes Established in Yamuna Development Authority Area to Enhance Connectivity

सीएम योगी के निर्देश पर जेवर हवाई अड्डे से ग्रेटर नोएडा तक शुरू होगी बस सेवा

Lucknow News - यूपी सरकार ने यमुना विकास प्राधिकरण क्षेत्र में सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा देने के लिए नए बस रूटों का निर्धारण किया है। इनमें जेवर हवाई अड्डे से ग्रेटर नोएडा के बीच एक प्रमुख रूट शामिल है। इसके...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 13 April 2025 07:19 PM
share Share
Follow Us on
सीएम योगी के निर्देश पर जेवर हवाई अड्डे से ग्रेटर नोएडा तक शुरू होगी बस सेवा

यमुना विकास प्राधिकरण क्षेत्र में बस संचालन के लिए नए रूटों का निर्धारण बोटैनिकल गार्डेन और यीडा कार्यालय से कुलेसरा, भंगेल तक होगा बस संचालन

लखनऊ, विशेष संवाददाता। यूपी सरकार यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) क्षेत्र में सार्वजनिक परिवहन को मजबूत करने के लिए तीन नई बस रूट सेवाएं शुरू करने का निर्णय लिया गया है। यह कदम जेवर हवाई अड्डे और ग्रेटर नोएडा के बीच कनेक्टिविटी बढ़ाने के साथ-साथ क्षेत्र के विकास को भी गति प्रदान करेगा। इसके साथ ही यीडा क्षेत्र में दो अन्य नये बस रूटों का भी निर्धारण हुआ है। राज्य सड़क परिवहन विभाग ने तीन नये बस रूटों का निर्धारण किया है। जिनमें से सबसे प्रमुख जेवर हवाई अड्डे से ग्रेटर नोएडा के परी चौक को जोड़ने वाला रूट है।

42 किलोमीटर लंबे इस बस रूट का लाभ विशेष तौर पर क्षेत्र के स्थानीय लोगों के साथ जेवर हवाई अड्डे से आने वाले यात्रियों को ग्रेटर नोएडा से कनेक्ट करने के लिए मिलेगा। हालांकि जेवर हवाई अड्डे से परी चौक की कनेक्टिविटी के लिए वर्ष 2023 से एक बस सेवा चल रही है। यूपी सड़क परिवहन विभाग ने इसके अतिरिक्त यीडा क्षेत्र में दो और नये बस रूटों का भी निर्धारण किया है। जिनमें से एक बोटैनिकल गार्डेन से नोएडा के सेक्टर 20, 21 होते हुए कुलेसरा और भंगेल तक बस सेवा प्रदान करेगा।

दूसरा बस रूट यीडा के क्षेत्रीय कार्यालय से दनकौर गोलचक्कर और सेक्टर 17 होते हुए भंगेल तक 51 किलोमीटर लंबा है। इन रूटों पर बस संचालन का लाभ रबूपुरा,नोयडा के सेक्टर 17,20,21 और सेक्टर 26 के रहवासियों के साथ गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय के छात्रों, परी चौक एवं जिलाधिकारी कार्यालय, जगत फार्म और सूरजपुर, कुलेसरा,भंगेल गांव के रहने वालों को मिलेगा।

दिल्ली से जेवर हवाई अड्डे तक इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू करने की भी योजना है। इसके साथ ही दो अन्य बस रूट क्षेत्र के लोगों को परिवहन की अतिरिक्त सुविधा प्रदान करेगा। यमुना विकास प्राधिकरण क्षेत्र में परिवहन सुविधाओं का विस्तार एक दूरदर्शी कदम है, जो क्षेत्र के समग्र विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें