प्रदेश एनसीपी की बैठक में राष्ट्रीय महासचिव ने पदाधिकारियों को दिए निर्देश
Lucknow News - लखनऊ, विशेष संवाददाता। दारुल शफा कॉमन हॉल में रविवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) की

लखनऊ, विशेष संवाददाता दारुल शफा कॉमन हॉल में रविवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) की प्रदेश इकाई की बैठक हुई। इसमें पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव बृजमोहन श्रीवास्तव ने पार्टी पदाधिकारियों को निर्देश दिए। प्रदेश अध्यक्ष हरिश्चंद्र सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों से कहा कि वे पार्टी के सांगठनिक विस्तार और पार्टी की विचारधारा के प्रसार में पूरी तन्मयता से जुटें। बैठक में राष्ट्रीय सचिव धनन्जय शर्मा, प्रवक्ता भूपेंद्र सिंह सेठी, प्रदेश महासचिव जितेंद्र सोनकर अनूप, प्रदेश महिला अध्यक्ष मंजू मिश्रा, प्रदेश महिला सचिव सुमन पांडेय, प्रदेश सचिव पिंकी परवीन, कार्यालय सह प्रभारी एमएल प्रसाद आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।