Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsNaval Tata Odisha Wins KD Singh Babu Sub-Junior Hockey Tournament 7-0 Against UP Graces

मेजबान यूपी ग्रेस को शिकस्त देकर नवल टाटा ओडिशा चैंपियन

Lucknow News - मेजबान यूपी ग्रेस का चैंपियन बनने का सपना फिर नहीं हो सका पूरा - 35वीं

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 20 Feb 2025 07:38 PM
share Share
Follow Us on
मेजबान यूपी ग्रेस को शिकस्त देकर नवल टाटा ओडिशा चैंपियन

गत विजेता मेजबान यूपी ग्रेस का चैंपियन बनने का सपना एक बार फिर अधूरा रह गया। 35वीं अखिल भारतीय केडी सिंह बाबू सब जूनियर हॉकी टूर्नामेंट में नवल टाटा ओडिशा ने चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। फाइनल मुकाबले में नवल टाटा ओडिशा ने मेजबान यूपी ग्रेस को 7-0 से रौंद दिया। पिछले वर्ष 2024 में राउंड ग्लास पंजाब ने यूपी ग्रेस को फाइनल में शिकस्त दी थी। केडी सिंह बाबू सोसायटी की देखरेख में आयोजित किए गए टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला कुर्सी रोड स्थित गुरु गोबिंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज के मे.ध्यान चंद स्टेडियम में खेला गया। दोनों टीमों ने आक्रामक शुरुआत की लेकिन ओडिशा के खिलाड़ियों ने जल्द ही यूपी ग्रेस पर दबाव बना लिया। पहले क्वार्टर के पहले और तीसरे मिनट में गोल कर नवल टाटा टीम ने अपने इरादे स्पष्ट कर दिए। दूसरे क्वार्टंर में भी ओडिशा के खिलाड़ियों ने मेजबान यूपी ग्रेस की रक्षापंक्ति को तहस नहस कर तीन गोल किए। पांच गोल से पिछड़ने के बाद यूपी ग्रेस ने रणनीति के साथ खिलाड़ियों की पोजीशन में बदलाव कर मैच में वापसी के कई प्रयास किए, लेकिन सफल नहीं हो सके। तीसरे और चौथे क्वार्टर में ओडिशा को एक-एक गोल दागने में सफलता मिली। ओडिशा की ओर से बिकास ने पहले, 22वें और 27वें मिनट में गोल किया। अबिनेश ने तीसरे और 39वें मिनट में , रोशन मिंज ने 39वें और मोहित लाकरा ने 57वें मिनटमें गोल कर टीम को 7-0 से जीत दिलाई।

तीसरा स्थान गत विजेता राउंड ग्लास पंजाब को मिला। थर्ड लाइन के लिए खेले गए मुकाबले में राउंड ग्लास ने राजस्थान हॉकी अकादमी को एकतरफा मुकाबले में 19-1 से हरा दिया। विजेता, उपविजेता और तीसरे स्थान पर आने वाली टीम को करम ग्रुप के जनरल मैनेजर अजय रतन लाल ने पुरस्कृत किया। विजेता टीम को डेढ़ लाख, उपजेता को एक लाख और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 50 हजार रुपए की धनराशि देकर पुरस्कृत किया गया। समापन अवसर पर धीरेंद्र कुमार सिंह, राकेश सिंह, ओलंपियन सैयद अली, सुजीत कुमार के साथ ही इमरान उल हक, खुर्शीद अहमद और गुरुतोष पाण्डेय मौजूद रहे।

----------------------------------

- इन खिलाड़ियों को दो-दो हजार रुपए देकर पुरस्कृत किया गया

सर्वश्रेष्ठ गोल कीपर -यूपी के ऋतिक पाल

सर्वश्रेष्ठ फुल बैक- टाटा नवल के संदीप

सर्वश्रेष्ठ हॉफ - यूपी ग्रेस के पुनीत

सर्वश्रेष्ठ फॉरवर्ड- ओडिशा के रोशन मिंज

----------------------

बेस्ट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट- नवल टाटा के अभिषेक को 2100 रुपए पुरस्कार में मिले

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें