Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsNational Partnership Movement Supports 69 000 Teacher Recruitment Candidates in Lucknow

गर्मी में धरने दे रहे शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थी

Lucknow News - -राष्ट्रीय भागीदारी आंदोलन का अभ्यर्थियों को मिला समर्थन लखनऊ, कार्यालय संवाददाता तेज धूप में 69

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 8 April 2025 10:01 PM
share Share
Follow Us on
गर्मी में धरने दे रहे शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थी

-राष्ट्रीय भागीदारी आंदोलन का अभ्यर्थियों को मिला समर्थन लखनऊ, कार्यालय संवाददाता

तेज धूप में 69 हजार शिक्षक भर्ती के आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थी लगातार इको गार्डन में धरना दे रहे हैं। राष्ट्रीय भागीदारी आंदोलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पीसी कुरील ने मंगलवार को इको गार्डन पहुंचकर अभ्यर्थियों के आंदोलन का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि इस बारे में वह मुख्यमंत्री को पत्र भेज कर मामले के निस्तारण का आग्रह करेंगे।

मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में एक बार फिर सुनवाई न होने से मायूस दिखे। इस प्रकरण की अगली सुनवाई 15 अप्रैल को होगी। अभ्यर्थियों के आंदोलन का नेतृत्व कर रहे अमरेंद्र पटेल का कहना है कि इस मामले के निस्तारण के लिए सरकार की ओर से कोई पहल नहीं की जा रही है। इस प्रकारण की पहली सुनवाई सितंबर 2024 में हुई थी। उसके बाद से लगातार तारीख पर तारीख मिल रही है। सुनवाई न होने से सभी अभ्यर्थी आहत हैं। धरना में बैठे अभ्यर्थी धनंजय गुप्ता, विक्रम यादव, अनंत कुमार, रंजीत कुमार, ममता प्रजापति, कल्पना, स्वेता, संदीप, सुभाष चंद्र पटेल का कहना है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती वह धरना प्रदर्शन जारी रखेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें