Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsMurder of Property Dealer Ankit Lodhi in Kakori Shot During Dispute

प्रॉपर्टी डीलर के सिर में गोली मार कर हत्या

Lucknow News - काकोरी के बेहता गांव में 30 वर्षीय प्रॉपर्टी डीलर अंकित लोधी की हत्या कर दी गई। वह एक शादी में भाग लेने गया था, जहां एक पान दुकान के पास विवाद के दौरान उसे गोली मारी गई। पुलिस ने हत्यारों की तलाश के...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 20 Feb 2025 03:54 AM
share Share
Follow Us on
प्रॉपर्टी डीलर के सिर में गोली मार कर हत्या

काकोरी के बेहता गांव में बुधवार देर रात प्रॉपर्टी डीलर व खनन कारोबारी 30 वर्षीय अंकित लोधी के सिर में गोली मार कर हत्या कर दी गई। वारदात गांव के बाहर एक पान की दुकान के पास विवाद के बाद हुई। घटना की जानकारी पर पुलिस उपायुक्त पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव, काकोरी इंस्पेक्टर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। हत्यारों की तलाश में चार टीमें दबिश दे रही हैं। पुलिस उपायुक्त के मुताबिक गांव में शादी समारोह चल रहा था। अंकित लोधी अपने एक साथी और रिश्तेदार के साथ शादी में गया था। बताया जा रहा है कि गांव के बाहर एक पान की दुकान पर दो लोगों में विवाद हो गया। अंकित ने बीच-बचाव की कोशिश की। इस बीच एक युवक ने उसे गोली मार दी। गोली सिर पर लगने से अंकित मौके पर गिर गया। ग्रामीण और उसके साथी शोर मचाने लगे। अंकित को परिजन ट्रॉमा लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हत्या की वजह की पुष्टि नहीं हो सकी है। ग्रामीणों का कहना है कि खनन और प्रॉपर्टी के काम के चलते अंकित का कई लोगों से विवाद चल रहा था। उसकी पूर्व में भी कुछ लोगों से मारपीट हो चुकी है। विवाद, रंजिश और रुपये के लेनदेन समेत कई अन्य बिंदुओं पर हत्याकांड की तफ्तीश की जा रही है।

बहनोई को थप्पड़ मारने का विवाद भी

पुलिस उपायुक्त ने बताया कि पान दुकान के पास एक ग्रामीण मिला उससे पूछताछ में पता चला कि अंकित का बहनोई भी साथ में था। अंकित के बहनोई का दो युवकों से विवाद हुआ था। उन्होंने उसके बहनोई को थप्पड़ मार दिया था। अंकित के विरोध पर उसे गोली मार दी।

साथी इतना नशे में, नहीं बता पा रहा अपना नाम

पुलिस उपायुक्त के मुताबिक अंकित के साथ में उसका साथी था। वह बहुत अधिक नशे में है। वह ठीक से अपना नाम तक नहीं बता पा रहा है। उसके होश में आने पर कुछ तथ्यों की जानकारी हो सकेगी। पुलिस उसे थाने ले गई है। हालत सामान्य होने पर पूछताछ की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें