Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsMurder of Property Dealer Ankit Lodhi in Kakori Four Accused Arrested

प्रॉपर्टी डीलर की हत्या में चार के खिलाफ मुकदमा, सड़क जाम कर हंगामा

Lucknow News - काकोरी के बेहटा गांव में प्रॉपर्टी डीलर अंकित लोधी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मामले में चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। घटना के बाद परिवार ने सड़क जाम कर हंगामा किया। पुलिस ने 10...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 20 Feb 2025 09:05 PM
share Share
Follow Us on
प्रॉपर्टी डीलर की हत्या में चार के खिलाफ मुकदमा, सड़क जाम कर हंगामा

काकोरी के बेहटा गांव में बुधवार देर रात प्रॉपर्टी डीलर व खनन कारोबारी अंकित लोधी के सिर में गोली मारकर हत्या के मामले में चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मुकदमा अंकित के बहनोई रामू ने दर्ज कराया है। पुलिस की तफ्तीश में पता चला कि आरोपितों ने सिगरेट की एक दुकान पर अंकित के बहनोई को चाटा मार दिया था। इसके विरोध पर हमलावरों ने अंकित के सिर में गोली मारी थी। एक आरोपित से अंकित का प्रॉपर्टी और रुपये के लेनदेन को लेकर भी विवाद चल रहा था। घटना से आक्रोशित परिवारीजन ने गुरुवार को बेहटा-नारायणपुर मार्ग पर सड़क जामकर कर जमकर हंगामा किया। पुलिस ने करीब 10 संदिग्धों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ कर रही है।

अंकित के बहनोई रामू ने बताया कि वह अलीनगर सुनहरा के रहने वाले हैं। बेहटा गांव में रहने वाले मेड़ी लाल की बेटी की शादी में वह साथी कुनाल के साथ गए थे। देर रात वह गांव के बाहर निकले। अबरार की पान की दुकान पर साथी कुनाल सिगरेट लेने लगा। अबरार ने कहा कि उसके पास मांगे गए ब्रांड की जगह दूसरी सिगरेट है। इस पर वहां पर खड़े अखिलेश यादव ने कुनाल से गालीगलौज की। रामू के मुताबिक उन्होंने विरोध किया तो अखिलेश ने उन्हें चांटा मार दिया। अखिलेश और उसके साथी सुमित कनौजिया व अन्य से धक्कामुक्की शुरू हो गई। अबरार व अन्य ने समझौता करा दिया। सुमित, अखिलेश और उनके साथी चले गए। इस बीच कुनाल ने फोन कर अंकित को घटना जानकारी दे दी। अंकित अपने साथी सूरज रावत और करन के साथ कुछ ही देर में आ गया। उसने सुमित कनौजिया को फोन कर विरोध जताया। दोनों की फोन पर गालीगलौज शुरू हो गई। कुछ ही देर में सुमित कनौजिया, अखिलेश यादव, गोलू यादव और टउवा यादव पहुंच गए। विवाद के बीच चारों ने अंकित को पीटा और गोली मार दी। इसके बाद भाग निकले। अंकित को आनन-फानन ट्रॉमा सेंटर लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

10 संदिग्धों को हिरासत में लिया

अंकित की मां, बहन और परिवारीजनों समेत बड़ी संख्या में अन्य लोगों ने गुरुवार दोपहर आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बेहटा-नारायणपुर पर सड़क जाम कर दिया। पुलिस के खिलाफ नारेबाजी और हंगामा करने लगे। इंस्पेक्टर काकोरी नवाब अहमद, एसीपी शकील अहमद ने आक्रोशित परिवारीजन को जल्द आरोपितों की गिरफ्तारी का आश्वासन देकर समझाकर शांत कराया। इसके बाद वह चले गए। पुलिस ने हमलावरों से जुड़े लोगों के अलावा करीब 10 संदिग्धों को हिरासत में ले लिया है। उनसे पूछताछ कर रही है। इसके साथ ही प्रापर्टी और रुपयों के लेन-देन के विवाद समेत कई बिंदुओं पर हत्याकांड की तफ्तीश कर रही है। पुलिस उपायुक्त पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि है कि कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जल्द ही आरोपितों की गिरफ्तारी की जाएगी। उधर, गांव और पोस्टमार्टम हाउस में बवाल की आशंका से भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें