Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsLucknow District Youth Athletics Championship Selections Announced

लखनऊ जिला यूथ एथलेटिक्स टीम चयनित

Lucknow News - लखनऊ में दो दिवसीय यूथ एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन हुआ, जिसमें लखनऊ जिला की टीम का चयन किया गया। चयनित खिलाड़ी यूपी स्टेट वार्षिक यूथ चैंपियनशिप में भाग लेंगे। रामतेज यादव को स्पोर्ट्स कॉलेज...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 24 Feb 2025 09:31 PM
share Share
Follow Us on
लखनऊ जिला यूथ एथलेटिक्स टीम चयनित

लखनऊ, संवाददाता। लखनऊ जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन की देखरेख में दो दिवसीय लखनऊ जिला यूथ (अंडर-18) एथलेटिक्स चैंपियनशिप के माध्यम से लखनऊ जिले की यूथ एथलेटिक्स टीम का चयन किया गया। लखनऊ जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव बीआर वरुण ने बताया कि चयनित लखनऊ जिला टीम आगामी एक व दो मार्च लखनऊ में होने वाली यूपी स्टेट वार्षिक यूथ (अंडर-18) एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भाग लेगी। उन्होंने बताया कि जिला चैंपियनशिप में शीर्ष दो स्थान हासिल करने वाले खिलाड़ियों का लखनऊ टीम में चयन किया गया है। बॉक्स

लखनऊ टीम में चयनित खिलाड़ी-

बालक जैवलिन थ्रो - दीपक शमार, अभय कुमार,

बालिका जैवलिन थ्रो - जूली, प्रीति,

बालक लांग जंप - कुणाल सिंह, साहिल अरोरा

बालक 110 मी.बाधा दौड़ - विनय सिंह

बालक पांच किमी.वाक - अभय कुमार

बालक 400 मी.दौड़ - अमन यादव, सचिन

बालिका 400 मी.दौड़ - कोमल यादव, खुशी कुमारी

बालक एक किमी. - अखिलेश कुमार, अभय

बालिका एक किमी.- प्रीति यादव, मोनिका होरो

बालिका लांग जंप - आशिका

बालक शॉटपुट - वेद पाण्डेय, सत्यम मौर्या

बालक डिस्कस थ्रो - वेद पाण्डेय, सत्यम मौर्या

बालक 100 मी.दौड़- मंथन सिंह, श्रेष्ठ सिंह

बालिका 100 मी.दौड़ - खुशी कुमारी, शमां बानो

-----------------------------------------------------

रामतेज यादव बने अध्यक्ष

लखनऊ। स्पोर्ट्स कॉलेज कर्मचारी संघ लखनऊ के त्रिवार्षिक चुनाव में रामतेज यादव को अध्यक्ष चुना गया। सुरेंद्र सिंह को उपाध्यक्ष और हेमेंद्र सिंह को मंत्री की जिम्मेदारी दी गई। इसके अलावा शिव कुमार को संयुक्त मंत्री, शिव बालक को कार्यालय मंत्री, पूर्णमासी दिन को प्रचार मंत्री के पद पर चुना गया। राजकुमार संगठन मंत्री और बाबू लाल कोषाध्यक्ष बने।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें