Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsLucknow Book Fair Over 80 Stalls Book Lovers Lounge and Cultural Events

10 हजार वर्ग फुट के वॉटर प्रूफ पाण्डाल में लखनऊ पुस्तक मेला एक मार्च से

Lucknow News - -80 से अधिक बुक स्टॉल होंगे, बुक लवर्स लाउंज बनेगा लखनऊ, कार्यालय संवाददाता रवीन्द्रालय चारबाग

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 25 Feb 2025 08:52 PM
share Share
Follow Us on
10 हजार वर्ग फुट के वॉटर प्रूफ पाण्डाल में लखनऊ पुस्तक मेला एक मार्च से

-80 से अधिक बुक स्टॉल होंगे, बुक लवर्स लाउंज बनेगा लखनऊ, कार्यालय संवाददाता

रवीन्द्रालय चारबाग लान में पहली मार्च से प्रारम्भ होने वाला नौ दिवसीय लखनऊ पुस्तक मेला बाल साहित्य थीम पर होगा। मेले में जहां पुस्तक विमोचन होंगे वहीं अनेक आयोजनों के बीच विविधता भरे काव्य समारोहों और अध्यात्मिक व अन्य नाट्य, नृत्य आदि सांस्कृतिक समारोहों का क्रम लगातार चलेगा। सब गोलमाल है जैसे नाटकों के मंचन के साथ महिला दिवस पर विशेष कार्यक्रम होंगे।

पुस्तक मेले के आयोजक मनोज सिंह चंदेल ने बताया कि एक से नौ मार्च तक चलने वाले मेले में नई टेक्नालॉजी से छपी पुस्तकों के साथ मेले में डिजिटल टेक्नालॉजी से जुड़े प्रकाशन उत्पाद देखने को मिलेंगे साथ ही स्टेशनरी, शिक्षकों, स्कूलों के लिए उपयोगी सामग्री के स्टाल होंगे। मेले में बहुत से नये प्रकाशक अपने साहित्य के साथ 10 हज़ार स्क्वायर फिट वाटर प्रूफ पंडाल में स्टाल होंगे। उद्घाटन समारोह, लेखक से मिलिए, पुस्तक विमोचन, युवा कार्यक्रम, कवि सम्मेलन मुशायरा सांस्कृतिक आयोजनों के लिए लगभग पांच हजार स्क्वायर फीट का पण्डाल लगाया जा रहा है। मेला निदेशक आकर्ष चंदेल ने ¦बताया कि मेले में पुस्तक प्रेमियों के लिए बुक लवर्स लाउंज भी होगा। स्थानीय लेखकों की पुस्तकों के लिए भी एक स्टाल होगा। मेले में पुस्तकों की खरीद पर 10 फीसदी डिस्काउण्ड मिलेगा। प्रवेश निशुल्क होगा। मेले 80 स्टॉल होंगे।

-पुस्तक मेले में आने वाले प्रकाशक

सस्ता साहित्य मंडल प्रकाशन नई दिल्ली, शुभी पब्लिकेशंस गुरुग्राम, हिन्द युग्म गौतमबुद्ध नगर, जैको पब्लिशिंग हाउस नई दिल्ली, चिल्ड्रेन बुक ट्रस्ट नई दिल्ली, प्रकाशन विभाग सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, निखिल पब्लिशर्स एंड डिस्ट्रीब्यूटर्स आगरा, भारतीय कला प्रकाशन दिल्ली, दिव्यांश पब्लिकेशंस लखनऊ, पद्म बुक कंपनी दिल्ली, रितेश बुक एजेंसी नई दिल्ली, बीइंग बुकिश लखनऊ, याशिका एंटरप्राइज दिल्ली, एंजेल बुक हाउस रायपुर, यूनिवर्सल बुक स्टोर दिल्ली, नवपल्लव बुक, बहुजन साहित्य केंद्र, त्रिदेव बुक्स कलेक्शंस नई दिल्ली, देव बुक कलेक्शन, दिल्ली, एजुकेशनल एंड साइंटिफिक एड्स, रामकृष्ण मठ, योगदा सत्संग सोसाइटी ऑफ़ इंडिया रांची, श्रीकबीर ज्ञान प्रकाशन केंद्र गिरिडीह, विलायत पब्लिकेशंस दिल्ली, आदित्रि बुक सेंटर दिल्ली, एक्यूप्रेशर हेल्थ केयर सिस्टम्स, एच जूट बैग कोलकता, कन्नौज हेरिटेज, एस्केलरा टेक्नोलॉजी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें