Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsLawyers in Lucknow Boycott Judicial Work Against Proposed Amendment Bill

आज न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे जिला और हाईकोर्ट के अधिवक्ता

Lucknow News - यूपी बार काउंसिल के आह्वान पर लखनऊ में अधिवक्ताओं ने 25 फरवरी को न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया है। उनका मानना है कि प्रस्तावित संशोधन अधिवक्ताओं के हितों के खिलाफ है और यह उनके संवैधानिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 24 Feb 2025 10:57 PM
share Share
Follow Us on
आज न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे जिला और हाईकोर्ट के अधिवक्ता

यूपी बार काउंसिल के आह्वान पर अधिवक्ता संसोधन बिल के विरोध में हाईकोर्ट लखनऊ बेंच की अवध बार एसोसिएशन, जिला कोर्ट की लखनऊ बार एसोसिएशन, सेंट्रल बार एसोसिएशन समेत अन्य संघों ने 25 फरवरी को न्यायिक कार्य से विरत रहने का फैसला लिया है। अधिवक्ताों का कहना है कि प्रस्तावित संशोधन अधिवक्ता हितों के प्रतिकूल हैं। सोमवार को अवध बार एसोसिएशन के अध्यक्ष आरडी शाही की अध्यक्षता में बैठक में केंद्र सरकार द्वारा लाए जा रहे संशोधन के विरोध स्वरूप मंगलवार को न्यायिक कार्य न करने का निर्णय लिया गया। लखनऊ बार के अध्यक्ष रमेश प्रसाद तिवारी, महासचिव बृजभान सिंह, सेंट्रल बार के अध्यक्ष अरविंद कुशवाहा, महासचिव अमरेश पाल सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में मंगलवार को न्यायिक कार्य से विरत रहने का फैसला लिया गया। बैठक में कहा गया है कि प्रस्तावित संशोधन अधिवक्ताओं के संवैधानिक व मौलिक अधिकारों के विपरीतह है। यह वकीलों की एकता को खंडित करेगा। जिसका अधिवक्ता समाज खुले आम विरोध करता है। लखनऊ के सभी अधिवक्ता पूरी तरह न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें