Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsLaunch of 12-Day Foundation Course for Newly Appointed Staff Nurses in Lucknow

स्टाफ नर्स विभाग की रीढ़, काम में दक्ष होना जरूरी: पार्थसारथी

Lucknow News - उत्तर प्रदेश में नवनियुक्त स्टाफ नर्सों के लिए 12 दिवसीय फाउंडेशन कोर्स का शुभारंभ किया गया। यह कोर्स स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली और नर्सों के दायित्वों से परिचित कराने के लिए आयोजित किया गया है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 27 Dec 2024 09:16 PM
share Share
Follow Us on
स्टाफ नर्स विभाग की रीढ़, काम में दक्ष होना जरूरी: पार्थसारथी

•-नवनियुक्त स्टाफ नर्सो के 12 दिवसीय फाउंडेशन कोर्स का हुआ शुभारंभ लखनऊ, विशेष संवाददाता।

प्रदेश में नवनियुक्त स्टाफ नर्सों को स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली, उनके कार्य एवं दायित्वों से परिचित कराने के लिए 12 दिवसीय फाउंडेशन कोर्स का शुभारंभ राज्य स्तरीय स्किल लैब, राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान में किया गया। चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि स्टाफ नर्स, स्वास्थ्य विभाग की नींव होते हैं। गुणवत्तापरक सेवाएं प्रदान किये जाने में स्टाफ नर्सों का अपने कार्यों में दक्ष तथा व्यवहार कुशल होना अत्यंत महत्वपूर्ण है।

महाप्रबंधक प्रशिक्षण, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन यूपी डा. अर्चना वर्मा ने कहा कि किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के विशेषज्ञों द्वारा प्रदान किये गये कैंसर सर्विक्स स्क्रीनिंग तथा ब्रेस्ट कैंसर स्क्रीनिंग संबंधी सत्रों की प्रतिभागियों द्वारा विशेष रूप से प्रशंसा की गयी। प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को बलरामपुर एवं वीरांगना अवंतीबाई महिला चिकित्सालय में एसएनसीयू, एनआरसी, इमरजेंसी आदि विभागों का भ्रमण कराया गया। साथ ही प्रशिक्षण सत्रों से संबंधी हैंड्सआन ट्रेनिंग नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र इंदिरा नगर, लखनऊ में प्रदान किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें