Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsKGMU s Queen Mary Blood Storage Center Faces Closure Due to License Expiration

क्वीनमेरी के ब्लड स्टोरेज सेंटर के बंद होने का खतरा

Lucknow News - केजीएमयू के क्वीनमेरी ब्लड स्टोरेज सेंटर का लाइसेंस 22 जुलाई 2023 को समाप्त हो गया था। अधिकारियों ने समय पर रिनुअल के लिए आवेदन नहीं किया, जिससे सेंटर बंद होने का खतरा मंडरा रहा है। इसके परिणामस्वरूप...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 21 Feb 2025 06:33 PM
share Share
Follow Us on
क्वीनमेरी के ब्लड स्टोरेज सेंटर के बंद होने का खतरा

केजीएमयू के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग (क्वीनमेरी) का ब्लड स्टोरेज सेंटर के बंद होने का खतरा मंडरा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि लाइसेंस की मियाद बीतने से पहले रिनुअल के लिए आवेदन न करने की वजह से सेंटर को बंद करना पड़ सकता है। अब नए सिरे से लाइसेंस के लिए आवेदन करना होगा। अफसरों की बेपरवाही का खामियाजा गर्भवती, बीमार महिला व उनके तीमारदारों को भुगतना पड़ सकता है। खून के लिए केजीएमयू के मुख्य ब्लड बैंक तक दौड़ लगानी पड़ सकती है। केजीएमयू में ब्लड एंड ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग का संचालन हो रहा है। यहां प्रतिदिन 200 से 300 यूनिट खून व कम्पोनेंट की आपूर्ति की जा रही है। हर महीने 150 से 200 यूनिट खून की खपत हो रही है। क्वीनमेरी के ब्लड स्टोरेज सेंटर संचालन के लिए ड्रग लाइसेंसिंग एंड कंट्रोलिंग अर्थारिटी औषधि ऑफ उत्तर प्रदेश ने 23 जुलाई 2021 को लाइसेंस जारी किया गया। लाइसेंस दो साल के लिए मान्य था। लाइसेंस की मियाद पूरी होने पहले लाइसेंस के रिनुअल की प्रक्रिया पूरी करने का नियम है। लेकिन क्वीनमेरी में संचालित ब्लड स्टोरेज सेंटर के अधिकारियों की तरफ से लाइसेंस की प्रक्रिया शुरू नहीं की गई। नतीजतन 22 जुलाई 2023 को लाइसेंस की मियाद पूरी हो गई।

डेढ़ साल से ब्लड स्टोरेज सेंटर बिना लाइसेंस संचालित हो रहा था। मामला उजागर होने के बाद केजीएमयू अफसर जिम्मेदारों पर कार्रवाई के बजाए लीपापोती कर रहे हैं। अफसरों की लापरवाही का खामियाज मरीजों को भुगतना पड़ेगा। तीमारदारों को खून के लिए शताब्दी स्थित ब्लड बैंक तक दौड़ लगानी होगी। यहां मरीजों का दबाव पहले से है। ऐसे में खून के लिए इंतजार करना होगा।

क्वीनमेरी के ब्लड स्टोरेज सेंटर के लाइसेंस के मसले की जानकारी एफएसडीए अफसरों को है। इसके बावजूद अफसर कार्रवाई करने से कतरा रहे हैं। अभी तक लाइसेंस आदि मानक जांचने तक की जहमत नहीं उठाई। इसका फायदा क्वीनमेरी ब्लड स्टोरेज के अधिकारी कर्मचारी उठा रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें