ट्रॉमा प्रबंधन के गुर सीखेंगे नर्सिंग, पैरामेडिकल कर्मचारी
Lucknow News - केजीएमयू के नर्सिंग और पैरा मेडिकल स्टाफ को डिजास्टर और पॉली ट्रॉमा प्रबंधन के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। 30 घंटे का यह सावधान कोर्स आपातकालीन स्थितियों में मरीजों की शीघ्र पहचान, पुनर्जीवन और...

केजीएमयू के नर्सिंग और पैरा मेडिकल स्टाफ को डिजास्टर व पॉली ट्रॉमा (बहु अंग आघात) प्रबंधन के गुर सिखाए जाएंगे। उन्हें विशेष प्रशिक्षण देकर व्यवहारिक दक्षता, निर्णयात्मक क्षमता प्रदान किया जाएगा। इसके लिए ट्रॉमा सेंटर स्थित आधुनिक सेमिनार कक्ष में ‘सावधान कोर्स संचालन किया जा रहा है। इस कोर्स के संचालन एवं समन्वय के लिए केजीएमयू के डॉक्टरों की टीम बनी है। इसमें डॉ. प्रेमराज सिंह, डॉ. सोमिल जैसवाल, डॉ. अमिय अग्रवाल, डॉ. सारिका गुप्ता, डॉ. अर्पित सिंह, डॉ. वैभव जैसवाल एवं डॉ. अरुणेश कुमार तिवारी शामिल हैं। ट्रॉमा सेंटर के प्रभारी डॉ. प्रेमराज सिंह ने बताया कि 30 घंटे का यह सावधान कोर्स आपातकालीन स्थितियों में मरीजों की शीघ्र पहचान, पुनर्जीवन, स्थिरीकरण, प्रभावी रिकॉर्ड प्रबंधन आदि जरूरी पहलुओं पर केंद्रित है। दो माह में पूरा होने वाला यह कोर्स एक शैक्षणिक वर्ष में चार बार आयोजित होगा। सावधान के व्याख्यान श्रृंखला में प्राथमिक व द्वितीयक सर्वेक्षण, शॉक और सिर की चोट का प्रबंधन, हड्डियों के फ्रैक्चर, वक्षीय, उदर आघात, मेडिको लीगल रिकॉर्ड्स संग्रहण और मरीज हस्तांतरण आदि विषय शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।