Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsInterschool Cricket Tournament Kicks Off at Kalicharan PG College

क्रिकेट प्रतियोगिता में राज कमल, शिवांग और आयुष चमके

Lucknow News - - कालीचरण में तीन दिवसीय अंतर संकाय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ - बीकॉम तृतीय

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 25 Feb 2025 07:51 PM
share Share
Follow Us on
क्रिकेट प्रतियोगिता में राज कमल, शिवांग और आयुष चमके

- कालीचरण में तीन दिवसीय अंतर संकाय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ - बीकॉम तृतीय वर्ष, बीकॉम प्रथम वर्ष, बीकॉम द्वितीय वर्ष और बीए तृतीय वर्ष पहुंचा फाइनल में

लखनऊ, संवाददाता।

कालीचरण पीजी कॉलेज में शारीरिक शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित तीन दिवसीय अंतर संकाय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। पहला मैच बीए द्वितीय वर्ष और बीकॉम तृतीय वर्ष के बीच खेला गया। इसमें बीकॉम तृतीय वर्ष की टीम ने बीए द्वितीय वर्ष को दो विकेट से पराजित कर सेमीफाइनल में जगह बनाई। बीकॉम के राज कमल को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। इससे पहले प्राचार्य प्रो. चंद्र मोहन उपाध्याय ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।

प्राचार्य प्रो. चंद्रमोहन ने बताया कि दूसरा मैच बीए प्रथम वर्ष और बीकॉम प्रथम वर्ष के बीच हुआ। इसमें बीकॉम प्रथम वर्ष की टीम ने 62 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 9.4 ओवर में आठ विकेट से जीत हासिल किया। इस मैच में बीकॉम के शिवांग ने तीन विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया। इसी तरह विज्ञान संकाय और बीकॉम द्वितीय वर्ष के मध्य खेले गए तीसरे मैच में बीकॉम द्वितीय वर्ष ने आठ विकेट से मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। तीसरे मैच में बीकॉम द्वितीय वर्ष के आयुष को मैन ऑफ द घोषित किया गया। तीन दिन चलने वाले इस अंतर संकाय क्रिकेट प्रतियोगिता को नॉक आउट आधार पर आयोजित किया गया था। जिसमें कॉलेज के विभिन्न संकायों से कुल सात टीमों ने प्रतिभाग किया। कॉलेज के मुख्य नियंता दिनेश चंद्र दत्त राम पाण्डेय, प्रो. मीना कुमारी, प्रो. मनोज पांडेय, राजीव यादव, राजकुमार सिंह, क्रीड़ा समिति के सदस्य डॉ. अरुण यादव, प्रभाष दीक्षित, सुरेंद्र वर्मा समेत कई अन्य उपस्थित रहे।

क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल आज

शारीरिक शिक्षा विभाग के डॉ. मुकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मुकाबले बीकॉम तृतीय वर्ष, बीकॉम प्रथम वर्ष, बीकॉम द्वितीय वर्ष और बीए तृतीय वर्ष के बीच गुरुवार को खेले जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें