यूके, यूएस, जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया के पर्यटकों ने देखा लखनऊ
Lucknow News - लखनऊ, विशेष संवाददाता। यूके, अमेरिका, जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया के टूर ऑपरेटरों के दलों ने रविवार

लखनऊ, विशेष संवाददाता यूके, अमेरिका, जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया के टूर ऑपरेटरों के दलों ने रविवार को लखनऊ भ्रमण किया। ऐतिहासिक धरोहरें देखीं और लखनवी व्यंजन का स्वाद लिया। उत्तर प्रदेश ईको टूरिज्म डेवलपमेंट बोर्ड 22 से 30 अप्रैल तक इन ऑपरेटर्स के लिए विशेष फैमिलियराइजेशन ट्रिप आयोजित करवा रहा है। रविवार को दल के सदस्यों ने रेजीडेंसी, बड़ा इमामबाड़ा और ला मार्टिनियर कॉलेज का दौरा किया।
पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि प्रदेश में ईको टूरिज्म की असीम संभावनाएं हैं। बोर्ड राज्य के नैसर्गिक सौंदर्य को वैश्विक मंच पर स्थापित करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। फैम ट्रिप इसलिए आयोजित करवाई जा रही हैं। टूर ऑपरेटर्स के अलावा इसमें ट्रैवेल राइटर्स भी शामिल हैं। ये अपनी रिपोर्ट, लेख और सोशल मीडिया पोस्ट से प्रदेश की ऐतिहासिक, प्राकृतिक और सांस्कृतिक धरोहरों का प्रचार-प्रसार करेंगे। उन्होंने बताया कि यह दल बटेश्वर, आगरा, चंबल सफारी, इत्र नगरी कन्नौज, दुधवा नेशनल पार्क, पीलीभीत टाइगर रिजर्व और कतर्नियाघाट वन्यजीव अभयारण्य आदि का भ्रमण करते हुए राजधानी लखनऊ पहुंचा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।