Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsInternational Faculty Development Program Held at Karamat Hussain College

डिजिटल साहित्य को तैयार करने की जरूरत: प्रो. निशि

Lucknow News - - करामत हुसैन में सात दिवसीय एफडीपी कार्यक्रम का आयोजन हुआ लखनऊ, संवाददाता।

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 24 Feb 2025 06:12 PM
share Share
Follow Us on
डिजिटल साहित्य को तैयार करने की जरूरत: प्रो. निशि

- करामत हुसैन में सात दिवसीय एफडीपी कार्यक्रम का आयोजन हुआ लखनऊ, संवाददाता।

करामत हुसैन मुस्लिम गर्ल्स पीजी कॉलेज और एरा यूनिवर्सिटी के अंग्रेजी विभाग की ओर से अंतरराष्ट्रीय संकाय विकास कार्यक्रम का आयोजन हुआ। अनुसंधान और शिक्षा के माध्यम से भाषा और साहित्य की गतिशीलता को मार्गदर्शित करना विषय पर आयोजित सात दिवसीय एफडीपी कार्यक्रम का उद्घाटन प्रबंधक सैयद नावेद अहमद ने किया। मुख्य अतिथि व वक्ता एलयू की प्रोफेसर ऑफ एमिनेंस प्रो. निशि पांडेय रहीं। उन्होंने कहा कि हमें एक ऐसा डिजिटल साहित्य तैयार करना होगा जिसमें उन नवीनतम रुझानों से अवगत रहने की आवश्यकता है जिनके कारण विभिन्न साहित्य रूपों का विकास हुआ है। मुख्य अतिथि ने भारतीय संस्कृति के परिदृश्य में हमारे सांस्कृतिक मूल्यों और विलुप्त हो रहे नैतिक मूल्यों के संरक्षण पर भी बात की। विशिष्ट अतिथि पूर्व प्राचार्या डॉ. नूर खान, प्राचार्या प्रो. हुमा ख्वाजा समेत कई अन्य उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें