Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsInter Hostel Competition 2025 Chess Carrom and Table Tennis Events Held at Lucknow University

टेबल टेनिस में जहांगीर भाभा और चन्द्रशेखर आजाद हास्टल विजयी

Lucknow News - लखनऊ विश्वविद्यालय में 10 दिवसीय इंटर हॉस्टल कॉम्पीटिशन फेस्ट - 2025 के पांचवे दिन चेस, कैरम और टेबल टेनिस प्रतियोगिताएं हुईं। कुलपति आलोक कुमार राय ने छात्रों का उत्साह बढ़ाया। टेबल टेनिस में होमी...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 23 Feb 2025 08:19 PM
share Share
Follow Us on
टेबल टेनिस में जहांगीर भाभा और चन्द्रशेखर आजाद हास्टल विजयी

लखनऊ, कार्यालय संवाददाता लखनऊ विश्वविद्यालय में चल रहे दस दिवसीय -इंटर हॉस्टल कॉम्पीटिशन फेस्ट - 2025 के पांचवें दिन चेस, कैरम एवं टेबल टेनिस स्पर्धाएं हुईं मुख्य अतिथि एलयू कुलपति आलोक कुमार राय के साथ ही पूर्व प्रो राजकुमार सिंह, पुस्तकालयाध्यक्ष प्रो केया पांडेय ने छात्रों का उत्साह बढ़ाया।

चीफ प्रोवोस्ट प्रो अनूप कुमार सिंह ने बताया कि छात्रों के टेबल टेनिस प्रतियोगिता के एकल एवं डबल्स दोनों श्रेणियों में प्रथम स्थान होमी जहांगीर भाभा हास्टल को मिला। जबकि महिला श्रेणी में एकल एवं डबल्स में प्रथम स्थान चन्द्रशेखर आजाद गर्ल्स हास्टल को मिला। पुरुष छात्रावास में कैरम प्रतियोगिता में फाइनल मैच सुभाष और हबीबुल्लाह हास्टल के बीच खेला गया। जिसमे सुभाष हॉस्टल विजयी रहा। साथ ही चेस प्रतियोगिता में कौटिल्य हास्टल प्रथम स्थान पर और आचार्य नरेंद्र देव अंतरराष्ट्रीय छात्रावास द्वितीय स्थान पर रहा। महिला छात्रावास के कैरम प्रतियोगिता में कैलाश प्रथम स्थान पर तथा निवेदिता हॉल द्वितीय स्थान पर रहा। चेस प्रतियोगिता में बीरबल साहनी की विदेशी अंतःवसियों को प्रथम स्थान तथा कैलाश छात्रावास द्वितीय स्थान पर रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें