Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsInter Hostel Competition 2025 Badminton Quiz and Mimicry Events at Lucknow University

इंटर हॉस्टल फेस्ट में बीआर अंबेडकर, कैलाश और कौटिल्य छात्रावास जीते

Lucknow News - लखनऊ, संवाददाता। लखनऊ विश्वविद्यालय में आयोजित चतुर्थ अंतर छात्रावास प्रतियोगिता उत्सव 2025 के दूसरे

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 20 Feb 2025 09:35 PM
share Share
Follow Us on
इंटर हॉस्टल फेस्ट में बीआर अंबेडकर, कैलाश और कौटिल्य छात्रावास जीते

लखनऊ, संवाददाता। लखनऊ विश्वविद्यालय में आयोजित चतुर्थ अंतर छात्रावास प्रतियोगिता उत्सव 2025 के दूसरे दिन निवेदिता महिला, लाल बहादुर शास्त्री, तिलक और एपी सेन छात्रावास में कई प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। दिन की शुरुआत लाल बहादुर शास्त्री छात्रावास में बैडमिंटन प्रतियोगिता के साथ हुई। एकल बैडमिंटन के फाइनल में महमूदाबाद और बलरामपुर छात्रावास ने प्रवेश किया। इसी तरह बैडमिंटन डबल के फाइनल में महमूदाबाद के साथ हबीबुल्लाह हाल ने प्रवेश किया।

चीफ प्रवोस्ट प्रो. अनूप कुमार सिंह ने बताया कि महिला छात्रों के लिए क्विज और जैम प्रतियोगिता का आयोजन निवेदिता गर्ल्स हॉस्टल में हुआ। क्विज में बीआर अंबेडकर प्रथम, तिलक हाल द्वितीय और निवेदिता हाल को तीसरा स्थान मिला। तिलक हाल में प्रो. दुर्गेश श्रीवास्तव और प्रो. डीके सिंह को गेस्ट ऑफ ऑनर से सम्मानित भी किया गया। जैम प्रतियोगिता में कैलाश हाल की अभिलिप्सा को प्रथम, निवेदिता हॉल की इला मिश्रा को द्वितीय और तिलक हॉल की नैन्सी को तृतीय स्थान मिला। एपी सेन हाल में हुई पुरुष छात्रों की मिमिक्री प्रतियोगिता में कौटिल्य हॉल को प्रथम, हबीबुल्लाह हॉल को द्वितीय तथा महमूदाबाद हाल को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। प्रति कुलपति प्रो. मनुका खन्ना, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. वीके शर्मा, प्रो. ओपी शुक्ला, प्रो. अलका कुमारी, प्रो. बबिता जायसवाल, डॉ. राजेश्वर यादव, डॉ. भारती राय, डॉ. अर्चना सिंह, डॉ. अनुपमा श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें