Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsInspiring Journey of Orphan Girls Government Girls Home Students Excel in High School Exams

बंदिशों में बेटियां, फिर भी आसमान तक परवाज

Lucknow News - लखनऊ के राजकीय बालगृह बालिका की निराश्रित बेटियों ने 2025 की हाईस्कूल परीक्षा में उत्कृष्ट अंक प्राप्त किए हैं। मंतसा, रागिनी, पूनम और पूजा ने क्रमशः 74.50%, 73.50%, 70% और 65% अंक हासिल किए हैं। इनकी...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 26 April 2025 06:08 PM
share Share
Follow Us on
बंदिशों में बेटियां, फिर भी आसमान तक परवाज

लखनऊ, संवाददाता। न उनके घर का कुछ पता है और न ही उनके सिर पर मां-बाप का साया है। अपनों के बीच रहकर पलने और पढ़ने का भी उनको कोई मौका नहीं मिला। वह कई तरह की बंदिशों में हैं, फिर भी उन्होंने आसमान तक परवाज की। हम बात कर रहे हैं पारा स्थित राजकीय बालगृह बालिका की निराश्रित बेटियों की। यहां रहने वाली मंतसा, रागिनी, पूनम और पूजा ने 2025 की हाईस्कूल की परीक्षा अच्छे अंकों से पास की है। मंतसा की हिंदी विषय पर अच्छी पकड़ है और वह अंग्रेजी भी अच्छे से पढ़-लिख लेती है। होम साइंस उसका पसंदीदा विषय है। इसमें उसको सबसे अच्छे अंक मिले हैं। मंतसा ने हाईस्कूल में 74.50 फीसदी अंक हासिल किए हैं। रागिनी को 73.50, पूनम को 70 और पूजा को 65 फीसदी अंक मिले हैं। यह सब राजकीय बालगृह बालिका की अधीक्षिका सफलता और उनकी टीम की बदौलत संभव हुआ है। यहां करीब 57 निराश्रित बच्चियां हैं। उनकी अच्छे से देखभाल, परवरिश और पढ़ाई लिखाई की जा रही है।

अधीक्षिका बताती हैं कि यहां की निराश्रित बच्चियों की पढ़ाई पर पूरा फोकस रहता है। पढ़ाई के लिए उन्हें अच्छा माहौल दिया जाता है। उनको बच्चों की तरह लाड़-दुलार से रखा जाता है। उन्होंने बताया कि मंतसा करीब दस साल से यहां है और वह बढ़ने में काफी अच्छी है। उसके घर व माता पिता के बारे में पता लगाया जा रहा है। इसी तरह रागिनी, पूनम, पूजा निराश्रित हैं। इनके घर, परिवार के बारे में कोई जानकारी नहीं है। यह बच्चियां मन लगा कर पढ़ाई करती हैं। हाईस्कूल के बाद अब इनको आगे की पढ़ाई की व्यवस्था दी जाएगी।

इन्होंने भी दिखाया दम

राजकीय बालगृह बालिका में पाक्सो अधिनियम के तहत रखी गईं तीन बेटियों ने भी हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा पास की है। अधीक्षिका ने बताया कि हाईस्कूल में पढ़ने वाली छात्रा को 66.84 फीसदी अंक मिले हैं। वहीं इंटर में एक लड़की ने 54.06 व दूसरी ने 49.06 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें