Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsIndira Nagar Anti-Encroachment Drive 20 000 Fine Imposed on Illegal Vendors

भूतनाथ भूमिगत पार्किंग में चार्ज हो रहे थे ई रिक्शा, ठेले भी खड़े मिले

Lucknow News - नगर निगम की टीम ने इंदिरा नगर में अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया। इस दौरान कटिया लगे तीन ई-रिक्शा और छह ठेले जब्त किए गए। अवैध अतिक्रमणकारियों से 20,000 रुपये जुर्माना वसूला गया। टीम ने कई दुकानों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 21 Feb 2025 08:44 PM
share Share
Follow Us on
भूतनाथ भूमिगत पार्किंग में चार्ज हो रहे थे ई रिक्शा, ठेले भी खड़े मिले

नगर निगम की टीम ने जोन सात में इंदिरा नगर क्षेत्र में शुक्रवार को अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने भूतनाथ भूमिगत पार्किंग की जांच की तो पाया कि वहां कटिया लगा तीन ई रिक्शा की चार्जिंग कराई जा रही है। अवैध रूप से छह ठेला भी खड़े मिले। इन्हें जब्त कर लिया गया। अवैध अतिक्रमणकारियों से 20 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। टीम ने सहारा ट्रेड सेंटर से लेकर भूतनाथ मेट्रो स्टेशन पुलिस चौकी होते हुए भूमिगत पार्किंग के पास तक अभियान चलाया। ट्रेड सेंटर के पास सड़क पर खड़ी चार कारों को क्रेन से उठा कर गाजीपुर थाना भेजा गया। भूतनाथ मेट्रो स्टेशन से पार्किंग तक सड़क घेर कर दोनों तरफ लगाई गई दर्जनों दुकानों को हटाया गया। इस दौरान एक ठेला, लोहे के दो काउंटर और 6 मेजों को जब्त किया गया। स्थाई दुकानों के बाहर फुटपाथ घेर कर रखे सामानों को हटवाया गया। उसके बाद टीम ने नगर निगम की भूतनाथ बाजार के सामने स्थित भूमिगत पार्किंग का औचक निरीक्षण किया तो वहां तीन ई-रिक्शा कटिया लगा कर चार्जिंग करते हुए पाए गए। छह ठेले भी अवैध रूप से खड़े मिले। इन सभी को जब्त करते हुए थाना गाजीपुर भेज दिया गया। टीम ने सफाई व्यवस्था की भी जांच की और गंदगी करने वालों के चालान काटे। जोनल अधिकारी आकाश कुमार ने बताया कि इस कार्रवाई के दौरान अवैध अतिक्रमणकारियों से 20,000 रुपये का जुर्माना वसूला गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें