Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsIndian New Year Celebration Planned in Lucknow with Cultural Events and Community Involvement

भारतीय नववर्ष विक्रम संवद 2082 का व्यापारी गर्मजोशी से करेंगे स्वागत

Lucknow News - लखनऊ में भारतीय नववर्ष स्वागत समिति की बैठक हुई, जिसमें चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को भव्यता से मनाने का निर्णय लिया गया। व्यापारी समाज सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मिष्ठान वितरण करेगा और बाजारों में...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 24 Feb 2025 08:56 PM
share Share
Follow Us on
भारतीय नववर्ष विक्रम संवद 2082 का व्यापारी गर्मजोशी से करेंगे स्वागत

लखनऊ। भारतीय नववर्ष स्वागत समिति की बैठक सोमवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ लखनऊ विभाग के कार्यवाह अमितेश सिंह के नेतृत्व में हुई। मंगलमान अभियान के संयोजक प्रो. रामकुमार तिवारी, अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल, लखनऊ महानगर अध्यक्ष सुरेश छाबलानी मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर से भारतीय नव वर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को प्रदेश तथा लखनऊ में अत्यंत भव्यता के साथ मनाने का निर्णय लिया। विभाग कार्यवाह अमितेश ने कहा कि निश्चित रूप से व्यापारी समाज का यह प्रयास बड़ा रूप धारण करेगा। भारत को उसकी खोई हुई संस्कृति से जोड़ने में मदद करेगा। व्यापारी समाज चैत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रम संवत 2082 को भारतीय नव वर्ष मनाएगा। बाजारों में कार्यक्रम होंगे। साथ ही होर्डिंग और बैनर लगाए जाएंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मिष्ठान वितरण किया जाएगा। बैठक में प्रमुख रूप से लखनऊ महानगर महामंत्री दीपेश गुप्ता, जिले के प्रभारी पतंजलि सिंह, महामंत्री सनत गुप्ता, त्रिवेणी नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष नीरज अग्रवाल, उपाध्यक्ष उदय भान सिंह आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें