Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsInauguration Delayed Model Vending Zone in Gomti Nagar Lacks Electricity and Water Connections

मॉडल वेंडिंग जोन में डेढ़ महीने में भी बिजली-पानी का कनेक्शन नहीं

Lucknow News - गोमती नगर के विभूति खंड में बने मॉडल वेंडिंग जोन का उद्घाटन डेढ़ महीने पहले हुआ था, लेकिन नगर निगम ने अभी तक बिजली और पानी का कनेक्शन नहीं लगाया है। दुकानदार शाम को दुकानें समेटने पर मजबूर हैं। जोनल...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 15 Feb 2025 08:44 PM
share Share
Follow Us on
मॉडल वेंडिंग जोन में डेढ़ महीने में भी बिजली-पानी का कनेक्शन नहीं

गोमती नगर के विभूति खंड में बने नगर के एकमात्र मॉडल वेंडिंग जोन का उद्धाटन हुए डेढ़ महीने बीत गए पर अभी तक यहां नगर निगम बिजली और पानी का कनेक्शन नहीं लगवा सका। जिसके चलते जो दुकानें लगा भी रहे हैं वह शाम होते ही दुकानें समेट ले रहे हैं। वाई-फाई सुविधा से युक्त मॉडल वेंडिंग जोन में एक ही रंग और आकार की 40 दुकानें बनाई गई हैं। शहर में नजीर बने इस मॉडल वेंडिंग जोन का एक जनवरी को मेयर और नगर विकास मंत्री ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया था। उसी दिन सभी दुकानों के लिए आवंटन पत्र भी दुकानदारों को दिए गए थे। लेकिन बिजली और पानी का कनेक्शन न होने के कारण उद्घाटन के बाद लगभग 20 दिनों तक यहां दुकानें नहीं लगीं। कनेक्शन में देरी देख कर बाद में 20-25 ने दिन में दुकानें लगानी शुरू कर दीं। शाम होते ही उन्हें अपनी दुकान समेटनी पड़ रही हैं। जोन चार के जोनल अधिकारी संजय यादव का कहना है कि सभी 40 दुकानों में वायरिंग कर दी गई है। दो से तीन दिन में ट्रांसफार्मर लग जाएगा तब सभी को बिजली का कनेक्शन दे दिया जाएगा। पेयजल के लिए टंकी और नल लगे हुए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें