Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsIllegal Construction in LDA Zone 6 Building Sealed Again After Breaking Seal

सील बिल्डिंग में चल रहा था काम, एलडीए ने दोबारा सील

Lucknow News - एलडीए के जोन छह में अवैध निर्माण को फिर से चालू करने पर एक भवन को फिर से सील किया गया। पहले से ही सील किया गया भवन फिर से निर्माण करने की कोशिश कर रहा था। एलडीए ने निर्माणकर्ता के खिलाफ तहरीर दी है और...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 24 Feb 2025 08:56 PM
share Share
Follow Us on
सील बिल्डिंग में चल रहा था काम, एलडीए ने दोबारा सील

एलडीए के जोन छह में क्वींटन रोड, कैसरबाग, शुभम सिनेमा के पास अवैध निर्माण में सील किए गए भवन में सील को तोड़ कर फिर से निर्माण किया जा रहा था। एलडीए ने दोबारा उस भवन को सील कर दिया। एलडीए के अवर अभियंता की ओर से निर्माणकर्ता के खिलाफ कैसरबाग कोतवाली में तहरीर दी गई है। जोन छह के जोनल अधिकारी शशि भूषण पाठक के अनुसार शुभम सिनेमा के पास एक व्यक्ति मानचित्र स्वीकृत कराए बिना ही भवन का निर्माण करा रहा था। पूर्व में यहां हो रहे अवैध निर्माण का ध्वस्त कर दिया गया था। उसके बाद भी भवन स्वामी की ओर से वहां भूतल पर स्लैब डालने का कार्य किया जा रहा था। जांच के दौरान भवन स्वामी की ओर से कोई स्वीकृत मानचित्र न दिखाने पर उसे छह अगस्त 24 को सील कर दिया गया था। यह मामला मंडलायुक्त के यहां सुनवाई के लिए विचाराधीन है। बावजूद इसके भवन स्वामी सील तोड़कर फिर से निर्माण करा रहा था, जिसे फिर सील कर दिया गया है। इस मामले में जोन छह के अवर अभियंता की ओर से कैसरबाग कोतवाली में तहरीर दी गई है। अभी इस मामले में मामला दर्ज नहीं किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें