Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsIIT Roorkee Alumni Association Celebrates 25th Anniversary with Cultural Events and Honors Engineers and Architects

युवा योजनाओं का लाभ लेकर प्रदेश के विकास में भागीदार बने-मुख्य सचिव

Lucknow News - -रूड़की एल्युमिनाई एसोसिएशन के वार्षिकोत्सव में अभियंता एवं आर्किटेक्ट्स सम्मानित लखनऊ, कार्यालय संवाददाता आईआईटी रुड़की

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 23 Feb 2025 08:45 PM
share Share
Follow Us on
युवा योजनाओं का लाभ लेकर प्रदेश के विकास में भागीदार बने-मुख्य सचिव

-रूड़की एल्युमिनाई एसोसिएशन के वार्षिकोत्सव में अभियंता एवं आर्किटेक्ट्स सम्मानित लखनऊ, कार्यालय संवाददाता

आईआईटी रुड़की देश का सबसे पुराना एवं सर्वश्रेष्ठ तकनीकी संस्थान है। पूरे देश को इस पर गर्व है। देश में तेज गति से विकास हो रहा है। यूपी की भूमिका इस विकास में अग्रणी है। प्रदेश की युवा बौद्धिक क्षमता सरकारी योजनाओं का लाभ उठाएं और प्रदेश के विकास में भागीदारी करें। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह यह बातें रविवार को गोमतीनगर के एसएनए में आयोजित रूड़की एल्युमिनाई एसोसिएशन के 25 वें वार्षिकोत्सव में कहीं। उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड में एक औद्योगिक टाउनशिप बसायी जा रही है। यह नोएडा से भी बड़ा शहर होगा। मुख्य सचिव ने कहा कि अच्छी सड़कें, बिजली हार्ड इन्फ्रास्ट्रक्चर के साथ अच्छे स्कूल्स, कैफेटेरिया, होटल्स बनाने पर कार्य करना होगा। कानून व्यवस्था मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की शीर्ष प्राथमिकता है। मुख्य सचिव ने स्मारिका का भी विमोचन किया गया।

सीईओ इनवेस्ट यूपी अभिषेक प्रकाश ने कहा कि प्रदेश में डिफेंस, शिक्षा, स्वास्थ्य, नवीन खेती, विद्युत, फल फूल उद्यान, चमड़ा सभी क्षेत्रों में नए उद्योग लगाने की संभावनाएं हैं। नए निवेशकों एवं उद्यमियों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। हमारा युवा वर्ग लखनऊ में नए-नए स्टार्टअप लगाने के आगे आएं। मुख्यमंत्री के सचिव सूर्यपाल गंगवार ने कहा कि मुख्यमंत्री प्रदेश के विकास के लिए समुचित ढांचा विकसित करने की योजनाओं को व्यक्तिगत रूप से स्वयं मॉनिटर कर रहे हैं। उन्होंने अपेक्षा की कि आईआईटी रूड़की एलुमनाई एसोसिएशन लखनऊ चैप्टर के सदस्य लखनऊ के युवा वर्ग को इन योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित करें। एसोसिएशन की अध्यक्ष मीना अग्रवाल ने रुड़की के भूतपूर्व छात्रों का विश्व का सबसे बड़ा चैप्टर है। कुलगीत के साथ ही संस्था के सचिव राजेश अग्रवाल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। डायमंड, गोल्डन, सिल्वर जुबली बैच के अभियंता एवं आर्किटेक्ट्स को सम्मानित किया गया।

सांस्कृतिक संध्या में नाटक और कव्वाली पेश की

रविवार शाम को आयोजित सांस्कृतिक संध्या में संस्था के सदस्यों ने गीत, नृत्य, कव्वाली और नाटक की प्रस्तुति दी। सचिव रवीन्द्र वैश्य के स्वागत भाषण के साथ ही पूजा एवं पीहू कनोडिया की गणेश वंदना, हेमंत नंदा के गीत, मधु एवं देवेन्द्र मोहन का युगल नृत्य और संध्या सिन्हा के शबरी की भक्ति प्रस्तुति को सभी ने सराहा। केके अस्थाना की लिखित पारम्परिक कव्वाली पेश की। केके अग्रवाल अग्रवाल के लिखित एवं निर्देशित नाटक 'रूड़की रोबोट्स' का मंचन किया गया। इंदु सिन्हा के लिखित एवं निर्देशित संगीत रूपक 'अब गोविंद न आयेंगे' की प्रस्तुति दी। सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रकाश परिकल्पना एवं अन्य मंच प्रबंधन गोपाल सिन्हा ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें