Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsIIT Kanpur Hosts Eco-Tourism Development Board Conclave Highlighting Youth Involvement

ईको टूरिज्म में युवाओं के लिए असीमित अवसर: जयवीर

Lucknow News - पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। आईआईटी कानपुर में ईको-टूरिज्म डेवलपमेंट बोर्ड ने तीन दिवसीय पॉलिसी कॉन्क्लेव में भाग लिया। मंत्री ने एग्री-टूरिज्म...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 3 Feb 2025 06:27 PM
share Share
Follow Us on
ईको टूरिज्म में युवाओं के लिए असीमित अवसर: जयवीर

-आईआईटी कानपुर में आयोजित कॉन्क्लेव में ईको टूरिज्म डेवलपमेंट बोर्ड ने की सहभागिता

लखनऊ, विशेष संवाददाता

पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने एक संदेश में कहा है कि किसी भी क्षेत्र के विकास में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। इसी उद्देश्य से आईआईटी कानपुर में आयोजित कॉन्क्लेव में ईको-टूरिज्म बोर्ड ने सहभागिता किया। उन्होंने कहा कि ईको टूरिज्म के क्षेत्र में भी उत्तर प्रदेश विश्व का ध्यान खींचेगा। बदलते परिवेश में आदमी भौतिक साधनों से ऊबकर प्रकृति के सानिध्य में रहना चाहता है। जहां मनोरम स्थल होने के साथ ही प्रदूषण मुक्त वातावरण हो। कोरोना काल में इसका महत्व भी सबने जाना।

पर्यटन मंत्री ने कहा कि एग्री-टूरिज्म तथा होम-स्टे कांसेप्ट को बढ़ावा दिया जा रहा है। ईको-टूरिज्म एक उभरता हुआ पर्यटन है। इससे स्थानीय लोगों को रोजगार के साथ जुड़कर आमदनी बढ़ाने का एक सुनिश्चित जरिया भी है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश ईको टूरिज्म डेवलपमेंट बोर्ड ने 31 जनवरी से 02 फरवरी तक आईआईटी कानपुर में आयोजित तीन दिवसीय पॉलिसी कॉन्क्लेव में हिस्सा लिया। बोर्ड की ओर से ईको टूरिज्म स्थलों का प्रचार-प्रसार किया गया। कतर्नियाघाट, दुधवा नेशनल पार्क और पीलीभीत टाइगर रिजर्व आदि का वर्चुअल भ्रमण भी कराया गया। कॉन्क्लेव में क्विज प्रतियोगिता भी आयोजित हुई।

पूर्व प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं सीनियर एडवाइजर राजीव गर्ग ने कहा हमारा प्रयास है कि ईको-टूरिज्म साइटों पर पर्यटक सुविधाओं का विकास किया जाए। ताकि, यहां आने वाले पर्यटक विशिष्ट अनुभव लेकर लौटें। हमारा लक्ष्य स्थानीय समुदाय को लाभ पहुंचाना भी है। इसके अंतर्गत होम स्टे तथा स्थानीय उत्पादों पर विशेष ध्यान दे रहे रहे हैं। जो युवा स्टार्टअप में रुचि रखते हैं उनका इस क्षेत्र में सुनहरा भविष्य है। ईको टूरिज्म की विशेषज्ञ गुरलीन कौर ने कहा कि ईको-टूरिज्म के प्रति लोगों की रुचि निरंतर बढ़ रही है। ऐसे पर्यटन के लिए उत्तर प्रदेश अच्छा विकल्प है। कानपुर के मुख्य वन संरक्षक केके सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें