सफाई बेहतर होगी, भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेगा : नगर आयुक्त
Lucknow News - 2018 बैच के आईएएस अधिकारी गौरव कुमार ने नगर आयुक्त और स्मार्ट सिटी परियोजना के सीईओ का कार्यभार संभाला। उन्होंने स्वच्छता, पारदर्शिता, और नागरिकों की भागीदारी को प्राथमिकता देने की बात की। उनका लक्ष्य...

2018 बैच के आईएएस अधिकारी गौरव कुमार ने गुरुवार को नगर आयुक्त और स्मार्ट सिटी परियोजना के सीईओ की जिम्मेदारी संभाल ली। कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने स्वच्छता और पारदर्शी प्रशासन को प्राथमिकता में रखने की बात कही। नगर आयुक्त ने स्पष्ट किया कि लखनऊ को स्वच्छता रैंकिंग में शीर्ष पर लाना लक्ष्य है। उन्होंने घर-घर से कूड़ा संग्रहण, सार्वजनिक स्थानों की नियमित सफाई और कचरा निस्तारण की तकनीकी व्यवस्था को सुधारने की बात कही। भ्रष्टाचार को लेकर उन्होंने जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करने की बात कही। कहा कि नगर निगम को एक जवाबदेह और जनोन्मुखी संस्था बनाया जाएगा। टैक्स वसूली प्रणाली को डिजिटल और पारदर्शी बनाया जाएगा। जलभराव की समस्या को लेकर उन्होंने कहा कि ड्रेनेज सिस्टम की मैपिंग और नियमित सफाई की व्यवस्था की जाएगी। नागरिकों से संवाद और युवाओं की भागीदारी के साथ समावेशी विकास को भी वे प्राथमिकता देंगे। नगर आयुक्त की जिम्मेदारी संभालने के बाद वह स्मार्ट सिटी कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने स्मार्ट सिटी के सीईओ की जिम्मेदारी भी संभाली। इसके बाद महापौर के अलावा अन्य बड़े अफसरों से भी मुलाकात की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।