Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsHigh Court Hearing on Abhay Singh s Acquittal Appeal Scheduled for February 12

विधायक अभय सिंह के विरुद्ध अपील पर सुनवायी 12 को

Lucknow News - लखनऊ, विधि संवाददाता। हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में जानलेवा हमले के एक मामले में

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 22 Jan 2025 09:03 PM
share Share
Follow Us on
विधायक अभय सिंह के विरुद्ध अपील पर सुनवायी 12 को

लखनऊ, विधि संवाददाता। हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में जानलेवा हमले के एक मामले में विधायक अभय सिंह को दोषमुक्त किए जाने के विरुद्ध दाखिल अपील पर अगली सुनवायी 12 फरवरी को होगी। बुधवार को समय की कमी के कारण सुनवायी पूरी नहीं हो सकी, जिस पर न्यायमूर्ति राजन रॉय की एकल पीठ ने 12 फरवरी को सवा दो बजे सुनवायी का समय निर्धारित किया है। उल्लेखनीय है कि उक्त अपील पर 20 दिसम्बर 2024 को ही दो जजों की खंडपीठ ने अपना फैसला सुना दिया था लेकिन दोनों जजों के फैसलों में फर्क था। खंडपीठ के एक न्यायमूर्ति ने जहां अभय सिंह को दोषी करार देते हुए, तीन साल कारावास की सजा सुनायी, वहीं दूसरे न्यायमूर्ति ने सत्र अदालत द्वारा अभय सिंह को दोषमुक्त किए जाने के फैसले को बरकरार रखा। फैसलों में फर्क के कारण मामले को तीसरे न्यायाधीश के समक्ष भेजा गया है।

मामला अयोध्या जनपद के महाराजगंज थाने का है। अयोध्या में मुकदमा दर्ज कराते हुए, वर्ष 2010 में विकास सिंह ने आरोप लगाया था कि उसके ऊपर अभय सिंह व उसके साथियों ने जानलेवा हमला किया। बाद में मामले की सुनवायी अम्बेडकर नगर कोर्ट में ट्रांसफर कर दी गई थी। 10 मई 2023 को अम्बेडकर नगर की कोर्ट ने अभय सिंह व अन्य आरोपियों को बरी कर दिया जिसके खिलाफ वादी विकास सिंह ने अपील दाखिल की थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें