Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsGovernor s Address Distracts Public Attention Shivpal Yadav Criticizes UP Government s Development Claims

विकास के दावे विज्ञापन व नारे तक ही सीमित: शिवपाल

Lucknow News - - राज्यपाल का अभिभाषण जनता का ध्यान भटकाने वाला लखनऊ- विशेष संवाददाता

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 19 Feb 2025 08:43 PM
share Share
Follow Us on
विकास के दावे विज्ञापन व नारे तक ही सीमित: शिवपाल

- राज्यपाल का अभिभाषण जनता का ध्यान भटकाने वाला लखनऊ- विशेष संवाददाता

समजवादी पार्टी के सदस्य शिवपाल सिंह यादव ने कहा है कि सरकार के विकास के दावे विज्ञापन व नारे तक ही सीमित हैं। अर्थव्यवस्था चरमरा रही है और निवेश के खोखले दावे किए जा रहे हैं। बेरोजगारी को लेकर सरकार कोई ठोस काम नहीं कर पाई। उत्तर प्रदेश में आज तक इतनी असंवेदनशील सरकार कभी नहीं रही।

शिवपाल यादव ने बुधवार को विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान कहा कि जनता को गुमराह करना, शिक्षा पर राजनीति करना ही सरकार का काम है। प्रदेश में युवाओं को सरकारी नौकरियां नहीं मिल रही हैं। भर्तियों को जानबूझ कर फंसाया जा रहा है। इसीलिए प्रदेश में पढ़ा-लिखा आज ठेला लगाने को मजबूर है। महाकुंभ आस्था के नाम पर अवस्था का कुंभ रहा। सरकार ने कुंभ को लेकर बड़े दावे किए, लेकिन इस बार का कुंभ अव्यस्थाओं वाला रहा। कुंभ को केवल इवेंट बनाया गया। गंगा का पानी तो आचमन के योग्य भी नहीं है।

उन्होंने कहा कि वीआईपी टेंट में एसी के साथ विदेशी सुविधाएं दी जा रही हैं और आम श्रद्धालु परेशान हैं। सरकार धर्म के नाम पर घोषणाओं का स्नान करा रही है। सरकार को गंगा जल लेकर सच बोलना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश की कानून-व्यवस्था काफी खराब है। महिला अपराधों में वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि बातों से सिर्फ पेट नहीं भरता है। जनता ने आपको इसलिए चुना है कि सुविधाएं मिलेंगी, लेकिन नहीं मिली। सपा की सरकार फिर आएगी और विकास का पहिया चलेगा। उन्होंने खूब शेयरों-शयरी भी की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें