Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsGovernment Accelerates Clean Drinking Water Mission in Lucknow Amid Delays

पानी के लिए होगा तीसरा विश्वयुद्ध, लेकिन अपना देश रहेगा अछूता : स्वतंत्र देव सिंह

Lucknow News - सबको मिलेगा शुद्ध पेयजल लखनऊ। विशेष संवाददाता जलशक्ति स्वतंत्र देव सिंह ने कहा

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 25 Feb 2025 07:46 PM
share Share
Follow Us on
पानी के लिए होगा तीसरा विश्वयुद्ध, लेकिन अपना देश रहेगा अछूता : स्वतंत्र देव सिंह

सबको मिलेगा शुद्ध पेयजल लखनऊ। विशेष संवाददाता

जलशक्ति स्वतंत्र देव सिंह ने कहा है कि पानी के लिए तीसरा विश्व युद्ध तो होगा, लेकिन अपना देश इससे अछूता रहेगा। मोदी सरकार ने जल जीवन मिशन के तहत पूरे देश में स्वच्छ पेयजल पहुंचाने का काम तेजी से कर रही है। राज्य में पीने के पानी की कोई कमी नहीं है। कोरोना काल के कारण, एनओसी मिलने में देरी के कारण जल जीवन मिशन का काम थोड़ा प्रभावित हुआ। इसीलिए केंद्र सरकार इसे 2028 तक बढ़ा दिया। सरकार सबको शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाएगी।

स्वतंत्र देव सिंह ने ये बातें विधानसभा में मंगलवार को काम रोको प्रस्ताव के तहत विपक्ष के सवालों पर कही। उन्होंने कहा कि जलापूर्ति के संयंत्र अब बिजली के बजाए सोलर पावर से चलेंगे। इससे पहले नियम 56 में यह मुद्दा उठाते हुए सपा के डा. आरके वर्मा ने कहा कि जीवन मिशन की निर्माणाधीन परियोजना में भ्रष्टाचार हो रहा है। सारे मार्गों की खुदाई हो गई। मानकों के विपरीत काम हो रहा है। प्रतापगढ़ में कार्य अवधि समाप्त होने के बाद अभी तक ना तो पेयजल टंकी का कार्य पूर्ण हुआ ना तो खोदाई की गए सड़कों की भराई की गई। वर्ष 2019 में ही सरकार ने 3.60 लाख करोड़ की जल जीवन मिशन की परियोजनाओं के माध्यम से हर घर को नल के माध्यम से 55 लीटर जल रोजाना देने का वायदा अधूरा रहा। सपा के ही कमाल अख्तर ने कहा कि घर-घर जल पहुंचाने का काम जिस तरह चल रहा है उससे तो यह 2029 तक यह भी काम नहीं होने वाला। इसलिए सरकार हर विधायक की संस्तुति पर 500-500 नल कनेक्शन देने का काम करें।

अमीनाबाद, नाका व चौक में हाल बेहाल

सपा के रविदास मेहरोत्रा ने कहा कि लखनऊ शहर में अमीनाबाद, रकाबगंज, नादानमहल चौक, मेडिकल कालेज, नाका से रानीगंज, बिरहाना तक की सड़क खोद दी गई। पाइप लगाने का काम अधूरा है। कई महीनों से काम अधूरा रहा। उन्होंने कहा कि जलजीवन मिशन-2028 में पूरा करने की बात कही जा रही है लेकिन 2027 में ही सत्ता परिवर्तन हो जाएगा। स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि रविदास मेहरोत्रा के सवाल का जवाब नगर विकास मंत्री देंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें