Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsFraud in Admission to Italy s University of Messina Businessman s Wife Duped of 5 Lakhs

इटली में मरीन साइंस यूनिवर्सिटी में दाखिले का झांसा देकर हड़पे पांच लाख

Lucknow News - इटली की यूनिवर्सिटी ऑफ मेसिना में दाखिला दिलाने का झांसा देकर व्यापारी की पत्नी ऋचा महाजन से करीब पांच लाख रुपये की धोखाधड़ी की गई। इसकी पहचान एक सहेली के जरिए हुई थी। ऋचा ने आरोप लगाया कि एडमिशन के...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 6 Feb 2025 10:02 PM
share Share
Follow Us on
इटली में मरीन साइंस यूनिवर्सिटी में दाखिले का झांसा देकर हड़पे पांच लाख

इटली की यूनिवर्सिटी ऑफ मेसिना में दाखिला दिलाने का झांसा देकर व्यापारी की पत्नी से करीब पांच लाख रुपये की धोखाधड़ी की गई। आरोपी महिला ने मरीन साइंस बॉयोटेक्नॉलिजी में एडिमशन कराने का भरोसा दिया था। सहेली के जरिए हुई थी पहचान

शिवाजी मार्ग हीवेट रोड निवासी ऋचा महाजन की बेटी नाव्या महाजन विदेश में पढ़ाई के लिए प्रयास कर रही है। इस संबंध में ऋचा ने जार्जिया निवासी सहेली अभिलाषा शर्मा से बात की। अभिलाषा ने बताया कि इटली सिसली में यूनिवर्सिटी ऑफ मेसिना है। जहां मरीन साइंस के कोर्स है। सहेली से बात होने के बाद नाव्या ने एडमिशन के संबंध में मुम्बई अंधेरी ईस्ट निवासी किंजल पारेख से सम्पर्क किया। जो नीलकंठ ग्लोबल प्लेसमेंट एजेंसी चलाती है। आरोपित ने दाखिला के बदले पांच लाख रुपये मांगे। बताया कि एडमिशन और फीस के लिए यह रुपये लगेंगे। सारी औपचारिकता पूरी होने के बाद नाव्या को इटली जाना होगा। झांसे में फंसी ऋचा ने करीब पांच लाख रुपये टुकड़ों में आरटीजीएस कर दिए। लेकिन नाव्या का दाखिला विवि में नहीं हुआ। इस संबंध में पूछताछ करने पर आरोपित टाल मटोल करती रही। जिससे नाव्या का साल भी खराब हुआ। यह आरोप लगाते हुए ऋचा महाजन ने कैसरबाग कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें