Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsFraud Allegations Against YES Bank Manager and Others by KTL Automobile Director

बैंक मैनेजर के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

Lucknow News - केटीएल ऑटोमोबाइल के डायरेक्टर मनीष अग्रवाल ने यस बैंक मुंशी पुलिया शाखा के मैनेजर और अन्य पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। आरोप है कि उनके दस्तावेजों का दुरुपयोग कर गलत खाता खोला गया और लोन जारी किए गए।...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 25 Nov 2024 08:03 PM
share Share
Follow Us on
बैंक मैनेजर के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

लखनऊ, संवाददाता। केटीएल ऑटोमाबाइल के डायरेक्टर ने यस बैंक मुंशी पुलिया शाखा के मैनेजर समेत अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी का आरोप लगा इन्दिरानगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपियों पर बाइक शोरूम के डायरेक्टर के दस्तावेजों का प्रयोग कर खाता खोलने और गलत तरह से ट्रांजेक्शन व लोन कराने का आरोप है। पीड़ित ने मामले की शिकायत जेसीपी एलओ से की थी।

हजरतगंज गोखले मार्ग निवासी मनीष अग्रवाल केटीएल ऑटोमोबाइल के डायरेक्टर है। मनीष के मुताबिक दिसंबर 2023 को उन्होंने यस बैंक शाखा मुंशी पुलिया इंदिरानगर के ब्रांच मैनेजर राजीव गुप्ता को इन्वेंटरी फंडिंग के लिए अपना पैन, आधार, आईटीआर व अन्य दस्तावेज दिए थे। आरोप है कि ब्रांच मैनेजर राजीव गुप्ता व अन्य ने उनके दस्तावेजों का दुरुपयोग कर 31 दिसंबर को बैंक में बचत खाता खोल लिया। इसकी जानकारी भी मनीष को नहीं दी गई। उसमें गलत तरह से ट्रांजेक्शन होने लगा। आरोपियों ने उसी खाते के आधार पर कई लोन भी जारी करा लिए। रकम निकालने के लिए डायरेक्टर के मोबाइल को हैक कर ओटीपी हासिल कर लिया। उन्हें इस बात की जानकारी तब हुई जब वह 2023-2024 का टैक्स भर रहे थे। उन्होंने इनकम टैक्स पोर्टल पर खोले गए खाते का विवरण देखा तो वह दंग रह गए। इंस्पेक्टर इंदिरा नगर सुनील कुमार तिवारी के मुताबिक यस बैंक मुंशी पुलिया शाखा के मैनेजर राजीव गुप्ता, राजन, संचिता श्रीवास्तव, शोभित श्रीवास्तव, ऋषभ सक्सेना व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें