जमीन बेचने के नाम पर सवा करोड़ की ठगी
Lucknow News - बिजनौर में सतिंदर पाल ने अपने चाचा रविंदर पाल गिल पर जमीन बेचने के नाम पर 1.25 करोड़ रुपये ठगी का आरोप लगाया है। सतिंदर ने चाचा के खिलाफ बिजनौर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। चाचा ने जमीन की रजिस्ट्री...

बिजनौर इलाके में रहने वाले सतिंदर पाल ने जमीन बेचने के नाम पर कनाडा निवासी चाचा रविंदर पाल गिल पर सवा करोड़ रुपये ठगी का आरोप लगाया है। इस मामले में रविंदर पाल के खिलाफ बिजनौर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। सतिंदर के मुताबिक मखदुमपुर कैथी जैतीखेड़ा गांव के वह रहने वाले हैं। गांव में उनकी पैतृक जमीन है। वर्ष 2022 में पिता की बीमारी से मौत हो गई थी। चाचा ने अपने हिस्से की जमीन की देखरेख के लिए भाई मंदीप को जिम्मेदारी दी थी। कुछ महीने पहले चाचा कनाडा से लौटे। वह अपने हिस्से की जमीन बिक्री करने के लिए ग्राहक खोज रहे थे। जानकारी होने पर चाचा से जमीन खरीदने का सौदा तय किया। चाचा इसके लिए तैयार हो गए। 2.27 करोड़ रुपये में सौदा तय हुआ। चाचा को रुपये भी दे दिए। चाचा ने जमीन कि रजिस्ट्री मो. शाहिद अंसारी, राजेश कुमार और रणवीर सिंह को कर दिया। विरोध पर चाचा ने धमकी दी। रुपयों की मांग की तो देने से इंकार कर दिया। इसके बाद शिकायत डीसीपी दक्षिणी से की। उनके आदेश पर मुकदमा दर्ज हुआ। इंस्पेक्टर ने बताया कि जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।