Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsForest Department Issues Eviction Notice to Illegal Occupants in Raheemabad

ग्रामीणों को अवैध कब्जा हटाने का नोटिस

Lucknow News - रहीमाबाद के कैथूलिया ग्राम पंचायत के सभा खेड़ा गांव में वन विभाग ने अवैध रूप से रह रहे लोगों को 15 दिन में कब्जा छोड़ने का नोटिस दिया है। ग्रामीणों ने पूर्व केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर से न्याय की...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 24 Feb 2025 10:11 PM
share Share
Follow Us on
ग्रामीणों को अवैध कब्जा हटाने का नोटिस

रहीमाबाद। रहीमाबाद क्षेत्र की कैथूलिया ग्राम पंचायत के सभा खेड़ा गांव में वन विभाग की जमीन पर अवैध रूप से मकान बनाकर रह रहे लोगों को वन विभाग ने नोटिस जारी कर 15 दिन में अवैध कब्जा छोड़ने को कहा है। इस नोटिस के बाद बेघर होने से डरे ग्रामीणों ने पूर्व केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर से न्याय की गुहार लगाई है। वन क्षेत्राधिकारी आलोक तिवारी ने बताया कि भूमि गाटा संख्या 391 वन विभाग की है। जिस पर दो दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने अवैध रूप से घर बनाकर अतिक्रमण कर लिया है। वन विभाग ने सभा खेड़ा में न्यायालय के आदेश पर सभी को 15 दिन में अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए हैं। चेतावनी दी है कि अगर तय समय में कब्जा नहीं छोड़ा तो बल पूर्वक बेदखल किया जाएगा। परेशान ग्रामीण पूर्व केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के पास पहुंचे। ग्रामीणों ने बताया कि सैकड़ों वर्षों से उनके पूर्वज इसी जमीन पर रह रहे हैं। वोटर आईडी, आधार कार्ड, बिजली कनेक्शन, राशन कार्ड, पैन कार्ड, गांव तक सड़क सब इसी पते पर बने हैं। वन विभाग उनका उत्पीड़न कर रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें