Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsFire Incident in Apartment Leads to Death of Property Dealer Om Tiwari Legal Action Initiated

फ्लैट में आग से झुलसे प्रॉपर्टी डीलर की मौत

Lucknow News - दरोगा खेड़ा स्थित पार्थ रिपब्लिक अपार्टमेंट के फ्लैट में आग लगने से प्रॉपर्टी डीलर ओम तिवारी की इलाज के दौरान मौत हो गई। उनके साले ने बिल्डर और अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आग से बचाव की...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 24 Feb 2025 12:16 AM
share Share
Follow Us on
फ्लैट में आग से झुलसे प्रॉपर्टी डीलर की मौत

दरोगा खेड़ा स्थित पार्थ रिपब्लिक अपार्टमेंट के फ्लैट में लगी आग में झुलसे प्रॉपर्टी डीलर ओम तिवारी की रविवार शाम इलाज के दौरान सिविल अस्पताल में मौत हो गई। उनके साले अधिवक्ता अश्विनीकांत पांडेय ने बिल्डर समेत कुछ अन्य लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है। इंस्पेक्टर सरोजनीनगर राजदेव प्रजापति ने बताया कि अश्विनीकांत ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि बहनोई के गोल्डन फिश टॉवर नंबर तीन के चौथे माले पर फ्लैट में 20 फरवरी को आग लग गई थी। बिल्डिंग में आग से बचाव की कोई उचित व्यवस्था न होने से कुछ ही देर में आग पूरे फ्लैट में फैल गई थी। इससे ओम झुलस गए थे। बिल्डर और अपार्टमेंट निर्माण में लगे लोगों ने घोर लापरवाही बरती। बहनोई की मौत का मुख्य जिम्मेदार बिल्डर है। इंस्पेक्टर ने बताया कि जांच की जा रही है। साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें