Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsFarewell Ceremony for B Sc Final Year Students at Navayug Kanya Mahavidyalaya

नवयुग में रंगारंग प्रस्तुतियों संग अंतिम वर्ष की छात्राओं को विदाई दी

Lucknow News - नवयुग कन्या महाविद्यालय में बीएससी अंतिम वर्ष की छात्राओं के लिए विदाई समारोह आयोजित हुआ। प्राचार्या प्रो. मंजुला उपाध्याय ने शुभारंभ किया। कार्यक्रम में नृत्य, हास्य कविता और 'मिस नवयुग साइंस'...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 25 April 2025 10:31 PM
share Share
Follow Us on
नवयुग में रंगारंग प्रस्तुतियों संग अंतिम वर्ष की छात्राओं को विदाई दी

नवयुग कन्या महाविद्यालय के विज्ञान संकाय में बीएससी अंतिम वर्ष की छात्राओं के लिए विदाई समारोह आयोजित हुआ। प्राचार्या प्रो. मंजुला उपाध्याय ने शुभारंभ किया। समारोह की शुरुआत बीएससी की चतुर्थ सेमेस्टर की छात्रा निष्ठा श्रीवास्तव ने गणेश वंदना पर नृत्य प्रस्तुति देकर की। इसके बाद प्रियांशी व उनके समूह ने मजेदार गानों पर एक मनोरंजन किया। खुशी एवं सौम्या ने राधा कृष्ण की लीला पर मनमोहक प्रस्तुति दी। चतुर्थ सेमेस्टर की प्राची तिवारी ने पति-पत्नी के संदर्भ में एक हास्य कविता और गुरुजनों को समर्पित स्वरचित कविता सुनाई। पल्लवी व तान्या ने दोस्ती पर आधारित एक नृत्य प्रस्तुति दी। सृष्टि मिश्रा ने स्टैंड अप कॉमेडी के जरिए सीनियर्स के खट्टे मीठी पलों को प्रस्तुत किया। आकृति व उनके समूह ने नृत्य और द्वितीय सेमेस्टर की खुशी व उनके समूह ने लावणी नृत्य कर समां बांध दिया। प्रथम व द्वितीय वर्ष की छात्राओं ने नृत्य, गायन व अन्य मनोरंजक प्रस्तुतियां दीं। विज्ञान संकाय की वरिष्ठ प्रवक्ता प्रो. ऋचा शुक्ला व प्रो. निनी कक्कड़ समेत कई अन्य उपस्थित रहीं।

मिस नवयुग साइंस बनीं शांभवी

अंतिम वर्ष की छात्राओं के लिए 'मिस नवयुग साइंस' प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। प्रथम चरण में रैम्प वॉक, द्वितीय में टैलेंट हंट का प्रदर्शन किया। निर्णायक मंडल ने शांभवी शुक्ला को मिस नवयुग साइंस, श्रीम को फर्स्ट रनर अप और आयुषी शर्मा को सेकंड रनर अप चुना गया। इन तीन साल के खुशनुमा लम्हों को संजोकर वीडियो भी दिखाया गया, जिससे सबकी पुरानी यादें ताजा हो गईं। निर्णायक मंडल में प्रो. अंबिका बाजपेई, डॉ. अनुरिमा बनर्जी, डॉ. विनीता सिंह उपस्थित रहीं। संचालन द्वितीय वर्ष की अमनदीप कौर व सिद्धि यादव ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें