चिड़िया घर में वॉलेन्टीयर भर्ती का मैसेज फर्जी निकला
Lucknow News - लखनऊ के हजरतगंज स्थित वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान में वॉलेन्टिर भर्ती के लिए वायरल मैसेज फर्जी निकला है। निदेशक अदिति शर्मा ने बताया कि प्रशासन की ओर से ऐसा कोई मैसेज नहीं किया गया है। लोगों से अपील...

लखनऊ। हजरतगंज के नरही स्थित वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान में वॉलेन्टिर भर्ती के लिए सोशल मीडिया पर वायरल मैसेज फर्जी निकला। मैसेज में ‘लखनऊ चिड़ियाघर में स्वयंसेवक के रूप में शामिल होने का रोमांचक अवसर मिलने की सूचना प्रसारित किया जा रहा है। यह सूचना पूर्णत: गलत, असत्य एवं भ्रामक है। इसी पुष्टि करते हुए प्राणी उद्यान के निदेशक अदिति शर्मा ने बताया कि लखनऊ प्रशासन की ओर से प्राणि उद्यान के लिए वॉलेन्टीयर की आवश्यकता से संबंधित कोई भी मैसेज नहीं किया गया है। ऐसे में प्राणी उद्यान प्रशासन ने आम लोगों से अपील की है कि इस प्रकार के फर्जी मैसेज के जाल में न फसें और वायरल मैसेज के सत्यता की जांच जरूर कर लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।