Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsFake Officer Extorts Rs 2 Lakhs from Head Constable s Wife Over False Porn Charges

दरोगा बन सिपाही की पत्नी से दो लाख हड़पे

Lucknow News - एक फर्जी दरोगा ने हेड कांस्टेबल की पत्नी से ऑनलाइन पोर्न वीडियो देखने के आरोप में दो लाख रुपये हड़प लिए। आरोपित ने फोन करके कहा कि उसकी शिकायत दर्ज होगी। डर के मारे महिला ने करीब 1.95 लाख रुपये बैंक...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 13 Feb 2025 10:46 PM
share Share
Follow Us on
दरोगा बन सिपाही की पत्नी से दो लाख हड़पे

ऑनलाइन पोर्न वीडियो देखने का आरोप मढ़ कर फर्जी दरोगा ने हेड कांस्टेबल की पत्नी से दो लाख रुपये हड़प लिए। पीड़िता ने आशियाना कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। एलडीए कॉलोनी निवासी सिपाही की पत्नी के पास नौ फरवरी को अनजान नम्बर से कॉल आई। फोन कथित दरोगा मनोज पाण्डेय ने किया था। दरोगा ने सिपाही के पत्नी से कहा कि आपके मोबाइल पर पोर्न वीडियो देखी गई है। कई वीडियो ओपन हुए हैं। इसकी शिकायत मिली है। आपके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। यह बात सुन कर सिपाही की पत्नी डर गई। आरोपित ने बचाव का रास्ता बताते हुए वीडियो हटवाने के बदले फीस जमा करने को कहा। करीब एक लाख 95 हजार रुपये बैंक खातों में जमा कराए। कथित दरोगा बार-बार फोन कर और रुपये जमा करने के लिए कहने लगा। जिसके बाद महिला ने पति को घटना के बारे में बताते हुए आशियाना कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें